मंगलवार की सुबह राजनीति की बड़ी खबर से. नई दिल्ली में सोमवार शाम को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने अपने जन्मदिन के मौके पर सियासी दावत रखी. इस दावत में विपक्ष के तमाम बड़े नेता शामिल हुए, लेकिन गांधी परिवार का कोई भी सदस्य यहां मौजूद नहीं था. वहीं, बुलेट ट्रेन के लिए बन रहे दिल्ली-वाराणसी कॉरिडोर के बीच 12 स्टेशन होने की बातें सामने आई हैं. इनमें से एक स्टेशन अयोध्या भी होगा. ये भी जानेंगे कि अनुराग ठाकुर ने टोक्यो से गोल्ड जीतकर आए नीरज चोपड़ा से क्या वादा किया है?
1. गांधी परिवार की गैरमौजूदगी में सिब्बल की सियासी दावत, कौन-कौन हुआ शामिल, क्या हुई बात?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने अपने जन्मदिन के मौके पर सोमवार को एक सियासी दावत दी. इस दावत में विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल हुए, लेकिन गांधी परिवार का कोई भी सदस्य इसमें नहीं आया. ये दावत ऐसे वक्त हुई जब राहुल गांधी श्रीनगर में हैं और प्रियंका गांधी वाड्रा विदेश में हैं. सिब्बल की इस दावत में लालू यादव और शरद पवार जैसे बड़े नेता भी आए थे.
2. बुलेट ट्रेन से जा सकेंगे अयोध्या, दिल्ली-वाराणसी के बीच होंगे ये 12 स्टेशन!
देश में बुलेट ट्रेन चलाने वाली संस्था नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने उम्मीद जताई है कि सितंबर में दिल्ली-वाराणसी कॉरिडोर की फाइनल डीपीआर (डीटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार हो जाएगी. दिल्ली-वाराणसी कॉरिडोर पर कुल 12 स्टेशन हो सकते हैं. करीब 865 किलोमीटर से कुछ ज्यादा की दूरी के लिए इसका रूट दिल्ली से शुरु होकर नोएडा होते हुए मथुरा, आगरा, इटावा, कन्नौज, लखनऊ, अयोध्या, रायबरेली, प्रयागराज, भदोही और वाराणसी होगा.
3. ओलंपिक: 'PM मोदी खिलाएंगे चूरमा-गोलगप्पे', गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा से अनुराग ठाकुर का वादा
टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में इतिहास रचने वाले गोल्ड मेडल विनर नीरज चोपड़ा से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने चूरमा और गोलगप्पा खिलाने का वादा किया है. अनुराग ठाकुर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे, उस दिन की दावत में गोलगप्पा भी होगा और चूरमा भी रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात भी करेंगे.
लखनऊ में एक महिला ने सुशांत गोल्फ सिटी में तैनात सिपाही अवधेश त्रिपाठी पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने घूस लेने के बाद भी उसका काम नहीं कराया है. नाबालिग बच्ची से अश्लील हरकत के आरोप में जेल गए अपने भतीजे को छुड़वाने की मंशा से महिला ने सिपाही को 40,000 घूस दिया था. सिपाही लगातार महिला से और पैसों की डिमांड कर रहा था, जिसको लेकर दोनों के बीच सड़क पर ही झगड़ा हो गया.
5. महिलाओं के लिए प्रेरणा बनीं 62 साल की नवल बेन, कोरोना काल में कमाए 1.10 करोड़ रुपये
गुजरात के बनासकांठा की रहने वालीं 62 साल की नवलबेन ने कोरोनाकाल में 1.10 करोड़ रुपये की कमाई की है. कोरोना के दौर में उन्होंने दूध बेचकर इतनी कमाई की है. नवलबेन ने 2020 में 1.10 करोड़ रुपए का दूध बेचा. उन्हें इससे हर महीने 3.50 लाख रुपये का मुनाफा हुआ. इससे पहले 2019 में उन्होंने 87.95 लाख रुपये दूध बेचा था. नवलबेन का कहना है कि उन्होंने यह काम 20-25 गाय-भैंस के साथ शुरू किया था. लेकिन आज उनके पस 210 गाय भैंस हैं.