scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें, रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें

अफगानिस्तान में तालिबान आखिरी गढ़ पंजशीर घाटी पर कब्जा करने की कोशिश में जुट गया है. घाटी में तालिबानी लड़ाके पहुंचने लगे हैं. उधर, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर विवादित बयान दिया है. इन खबरों समेत पढ़िए रविवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement
X
Newswrap
Newswrap

अफगानिस्तान में तालिबान आखिरी गढ़ पंजशीर घाटी पर कब्जा करने की कोशिश में जुट गया है. घाटी में तालिबानी लड़ाके पहुंचने लगे हैं. उधर, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर विवादित बयान दिया है. इन खबरों समेत पढ़िए रविवार शाम की पांच बड़ी खबरें

Advertisement

पंजशीर में आमने-सामने की टक्कर की नौबत, हथियारों समेत पहुंचा तालिबान, मुकाबले को तैयार मसूद के लड़ाके

अफगानिस्तान में तालिबान के लिए अजेय बने रहे पंजशीर घाटी में भी लड़ाके पहुंच गए हैं. तालिबान ने चेतावनी दी है कि अगर शांतिपूर्ण तरीके से अहमद मसूद की सेनाएं सरेंडर नहीं करेंगी तो उन पर हमला किया जाएगा. तालिबान ने अफगानिस्तान के 33 प्रांतों पर कब्जा कर लिया है. सिर्फ एक पंजशीर प्रांत ही ऐसा है, जहां तालिबान की सत्ता नहीं है.

रोके से नहीं रुक रहे नवजोत सिंह सिद्धू के एडवाइजर, अब इंदिरा गांधी को लेकर शेयर किया विवादित स्केच

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के एडवाइजर मलविंदर सिंह माली (Malvinder Singh Mali) ने एक और विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) को लेकर विवादित स्केच पोस्ट किया है. इससे पहले माली का कश्मीर को लेकर दिया गया बयान हंगामा खड़ा कर चुका है और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ऐसा न करने की चेतावनी भी दे चुके हैं.

Advertisement

'अफगानिस्तान में हालात के पीछे अशरफ गनी की लीडरशिप जिम्मेदार, बिना लड़े ही कर दिया सरेंडर'

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद पूरी दुनिया के नेता पल-पल कट्टर संगठन की हरकत पर नजर जमाए हुए हैं. तालिबान को काबुल पर कब्जा जमाए हुए एक हफ्ते हो गए हैं, लेकिन अब तक सरकार का गठन नहीं किया है. इसके लिए लगातार तालिबान के शीर्ष नेतृत्व के बीच में बातचीत चल रही है. वहीं, ताजिकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत मोहम्मद जहीर अगबर ने ताजा हालातों पर 'इंडिया टुडे' से एक्सक्लूसिव बात की है. उन्होंने वर्तमान हालात के पीछे अशरफ गनी और उनकी लीडरशिप को जिम्मेदार ठहराया है.

भागलपुर महिला कॉलेज में खुले बालों पर बैन, छात्राएं बोलीं - तालिबान के शरिया जैसा कानून

बिहार के भागलपुर में स्थित महिला कॉलेज के एक नोटिफिकेशन ने उसको चर्चा में ला दिया है. भागलपुर के प्रतिष्ठित और एकमात्र महिला कॉलेज 'सुंदरवती महिला महाविद्यालय' (एसएम कॉलेज) में एक नोटिफिकेशन जारी हुआ है. इसमें बाल खोलकर आने की मनाही की गई है, जिसे छात्राओं ने तालिबान के शरिया कानून जैसा बताते हुए इसका विरोध किया है.

पंजाब: गन्ना किसानों का आंदोलन, रेलवे ट्रैक और हाईवे जाम, कई ट्रेनें रद्द

पंजाब में गन्ना किसानों का आंदोलन जारी है. राज्य सरकार से गन्ने के समर्थन मूल्य (MSP) की मांग को लेकर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. रेलवे ट्रैक पर डटे किसान राज्य सरकार से गन्ने की बकाया राशि का भुगतान करने की मांग कर रहे हैं. आंदोलनकारी किसानों ने पंजाब बंद का ऐलान किया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement