scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें, गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

अफगानिस्तान में तालिबान ने आते ही भारत के साथ होने वाले आयात-निर्यात पर रोक लगा दी है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने डेडलाइन खत्म होने के बाद भी अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना के रहने के संकेत दिए हैं.

Advertisement
X
तालिबान ने आते ही भारत के साथ एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट पर रोक लगा दी है. (फाइल फोटो-PTI)
तालिबान ने आते ही भारत के साथ एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट पर रोक लगा दी है. (फाइल फोटो-PTI)

अफगानिस्तान में तालिबान ने आते ही भारत के साथ होने वाले आयात-निर्यात पर रोक लगा दी है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने डेडलाइन खत्म होने के बाद भी अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना के रहने के संकेत दिए हैं. वहीं, केंद्र सरकार ने खाद्य तेल के आयत पर निर्भरता कम करने तथा इसके उत्पादन बढ़ाने के लिए 11,040 करोड़ रुपये का राष्ट्रीय मिशन शुरू करने का निर्णय लिया है. एक नजर आज सुबह की 5 बड़ी खबरों पर...

Advertisement

1. अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान ने भारत के साथ आयात-निर्यात रोका

अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज होते ही तालिबान ने भारत (India) के साथ आयात और निर्यात (Export-Import) दोनों ही बंद कर दिया है. फेडरेशन ऑफ इंडिया एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन के डॉ. अजय सहाय ने इस बात की पुष्टि की है. डॉ. अजय सहाय ने कहा कि तालिबान ने इस वक्त सभी कार्गो मूवमेंट को रोक दिया है. हमारा माल अक्सर पाकिस्तान के रास्ते ही सप्लाई होता था, जो अभी रोक दिया गया है.

2. गुड न्यूज! खाने का तेल जल्द होगा सस्ता, मोदी कैबिनेट ने मंजूर किए इतने करोड़ 

मोदी कैबिनेट ने खाद्य तेलों के लिए आयात पर निर्भरता को कम करने को 11,040 करोड़ रुपये के राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन को बुधवार को मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने 2025-26 तक देश में पाम ऑयल का उत्पादन तीन गुना बढ़ाकर 11 लाख मीट्रिक तक करने का लक्ष्य रखा है. पीएम मोदी ने 9 अगस्त को इस योजना का ऐलान किया था. 

Advertisement

3. पंजाब: सिद्धू के सलाहकार के बिगड़े बोल, कश्मीर को बताया अलग देश, विपक्ष ने घेरा

पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली ने एक बार विवादित बयान दिया है. सीएम अमरिंदर सिंह पर सांप्रदायिक तनाव फैलाने के आरोप लगाने के बाद अब उन्होंने दावा किया है कि कश्मीर एक अलग देश था, भारत और पाकिस्तान ने उसपर अवैध कब्जा किया था. कश्मीर, कश्मीर के लोगों का है. 

4. डेडलाइन खत्म होने के बाद भी अफगानिस्तान में रहेगी अमेरिकी सेना! राष्ट्रपति बाइडेन ने बताई वजह

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा कि हम अफगानिस्तान से सभी अमेरिकियों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि अगर 31 अगस्त को खत्म हो रही डेडलाइन के बाद भी वहां अमेरिकी सैनिकों को रखना पड़ा तो वो भी किया जाएगा. बता दें कि तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में फिलहाल लगभग 15 हजार अमेरिकी वहां मौजूद हैं.

5. इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए T20 के इस विस्फोटक बल्लेबाज को टीम में किया शामिल

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 अगस्त से खेला जाएगा. इंग्लैंड टीम ने इस मुकाबले के लिए अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं. इंग्लैंड की टीम ने ओपनर डोम सिब्ली, जैक लीच और जैक क्राउले को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. ओपनर सिब्ली की जगह टी20 के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मलान को टीम में शामिल किया गया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement