उद्धव सरकार ने एंटीलिया केस में बढ़ती जांच के बीच बड़ा फैसला लिया है. मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह का तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह अब हेमंत नागराले मुंबई पुलिस कमिश्नर का पद संभालेंगे. परमवीर सिंह का तबादला होमगार्ड विभाग में किया गया है. साथ ही पढ़ें बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें.
एंटीलिया केस में NIA जांच के बीच उद्धव सरकार का बड़ा फैसला, मुंबई पुलिस कमिश्नर का तबादला
परमवीर सिंह के तबादले को उनके डिमोशन के तौर पर देखा जा रहा है. होमगार्ड विभाग में तबादले को सजा के तौर पर देखा जाता है. इससे पहले शीना बोरा केस के दौरान भी राकेश मारिया को मुंबई पुलिस कमिश्नर पद से हटाकर उनका तबादला होमगार्ड विभाग में किया गया था. उस समय महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस थे.
बंगाल चुनाव: ममता ने खोला वादों का 'पिटारा', जारी किया TMC का घोषणापत्र
पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस यानी टीएमसी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. घोषणापत्र जारी करने के दौरान ममता बनर्जी ने खुद की पीठ थपथपाई है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हमने बंगाल में लोगों के खाने पीने की व्यवस्था की और सभी का ध्यान रखा. उन्होंने कहा कि टीएमसी सरकार में लोगों की आय में इजाफा हुआ है.
पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे बीजेपी सांसद राम स्वरूप शर्मा, पंखे से लटका मिला शव
हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद राम स्वरूप शर्मा का निधन हो गया है. बुधवार को दिल्ली में अपने घर में वह पंखे से लटके पाए गए. उनकी उम्र 62 साल थी. परिवार के सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि वह करीब 6 महीने से गहरे अवसाद में थे. शर्मा का इलाज चल रहा था और वह घर में अकेले थे और उनकी पत्नी तीर्थ करने गई थीं.
कोरोना पर पीएम मोदी ने चेताया- नहीं रोकी ये लहर तो दिख सकता है देशव्यापी असर
पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और प्रतिनिधियों के साथ कोरोना के बढ़ते संकट को लेकर मीटिंग की. पीएम मोदी ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि एक बार फिर टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर जोर देने की जरूरत है. महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, जैसे राज्यों में बढ़ रहे मामलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता व्यक्त की है.
चार धाम यात्रा के लिए IRCTC का टूर पैकेज तैयार, जानें कीमत और बुकिंग की डिटेल्स
चारधाम की यात्रा के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) हिमालयन चार धाम यात्रा-2021 (Char Dham Yatra) के लिए बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है. जिसके तहत केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन कराए जाएंगे.