scorecardresearch
 

NewsWrap: पढ़ें रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एंटीलिया केस में 12 घंटे की मैराथन पूछताछ के बाद महाराष्ट्र के पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को देर रात गिरफ्तार कर लिया. वहीं, किसान आंदोलन के 108 दिन पूरे होने के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने आगे का प्लान बताया है.

Advertisement
X
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फोटोः पीटीआई)
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फोटोः पीटीआई)

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एंटीलिया केस में 12 घंटे की मैराथन पूछताछ के बाद महाराष्ट्र के पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को देर रात गिरफ्तार कर लिया. वहीं, किसान आंदोलन के 108 दिन पूरे होने के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने आगे का प्लान बताया है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज व्हीलचेयर पर पदयात्रा करेंगी. केरल के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 115 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.

Advertisement

1- एंटीलिया केस: पुलिस अधिकारी सचिन वाजे गिरफ्तार, 12 घंटे की पूछताछ के बाद NIA का एक्शन

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एंटीलिया केस में महाराष्ट्र पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को गिरफ्तार कर लिया है. NIA के अधिकारियों ने 12 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद 13 मार्च यानी कि शनिवार को रात 11 बजकर 50 मिनट पर सचिन वाजे को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले ठाणे की अदालत ने सचिन वाजे को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया था. NIA से मिली जानकारी के अनुसार एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वाजे को 12 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है.

2- संसद में खोलेंगे मंडी, सड़कों पर बनाएंगे पक्के घर, टिकैत ने बताया किसान आंदोलन के आगे का 'प्लान'!

किसान आंदोलन के 108 दिन हो गए हैं. जब आंदोलन की शुरुआत हुई तो सर्दी थी लेकिन अब गर्मी आ गई है. ऐसे में किसान सड़कों पर रहने के लिए अब पक्के निर्माण कर रहे हैं. जिससे कि वो बुजुर्गों के कमरे में गर्मी से राहत देने के लिए एसी लगाई जा सके. भारतीय किसान यूनियन दोआबा के अध्यक्ष किसान नेता मंजीत सिंह राय ने कहा कि सिंधु बॉर्डर पर स्थायी निर्माण होगा. दिल्ली-हरियाणा स्थित इस बॉर्डर पर किसान पिछले 108 दिनों से तीनों कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisement

3- चोट के बाद एक्शन मोड में ममता, आज व्हीलचेयर पर करेंगी पदयात्रा, TMC का घोषणापत्र टला

तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चोट लगने के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आ रही हैं. वह आज व्हीलचेयर पर पदयात्रा करेंगी. ममता बनर्जी दोपहर 1 बजे कोलकाता में पदयात्रा करेंगी. इस दौरान वह दक्षिण कोलकाता में मेयो रोड पर गांधी की प्रतिमा से अपनी पदयात्रा शुरू करेंगी. साथ ही टीएमसी ने आज अपने कार्यक्रम में बदलवा किया है. पार्टी आज अपना मेनिफेस्टो जारी नहीं करेगी. आज टीएमसी अपना घोषणापत्र जारी करने वाली थी. लेकिन फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है. वह 15 मार्च से जनसभा की शुरुआत करेंगी. ममता 15 मार्च को पुरुलिया, 16 मार्च को बांकुरा और 17 मार्च को झारग्राम में रैली करेंगी.

4- केरल में 115 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी, उम्मीदवीरों का आज ऐलान संभव

केरल में अपनी जगह बनाने की कोशिशों में जुटी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ऐलान किया है कि वह राज्य में 115 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. जबकि 25 सीटों पर सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे. उम्मीद है कि रविवार को पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जा सकती है. केरल में भी विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और बीजेपी यहां पर अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश में जुटी है. इस बीच पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा कि बीजेपी राज्य में 115 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि सहयोगी दलों को 25 सीटें दी जाएंगी.

Advertisement

5- IPL में अगले साल से होंगी 10 टीमें, 2 नई टीमों के लिए मई में होगी नीलामी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 2022 से 10 टीमें भाग लेंगी, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आगामी सत्र (2021) के अंतिम चरण के दौरान मई के महीने में नीलामी करने का फैसला किया है. अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह सहित बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों ने शनिवार को साल की शुरुआत में आईपीएल संचालन समिति द्वारा अनुमोदित विभिन्न नीतिगत निर्णयों पर विचार के लिए शनिवार को एक बैठक की.

 

Advertisement
Advertisement