रायपुर के राजधानी अस्पताल में शुक्रवार को आग लग गई. वहीं कोरोना से निपटने के लिए पीएम मोदी ने मंत्रियों-अफसरों के मंथन शुरू कर दिया है. वहीं भोपाल के अस्पताल से 800 से ज्यादा रेमडिसिविर इंजेक्शन चोरी हो गई है. वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में अब 24 घंटे के भीतर कोरोना की मरीजों को जांच रिपोर्ट मिलेगी. वहीं रविवार को यूपी में लॉकडाउन लगाया गया है. इसको लेकर सीएम योगी ने जरूरी निर्देश जारी किया है. पढ़ें, शनिवार शाम की पांच बड़ी खबरें...
छत्तीसगढ़: रायपुर के अस्पताल में लगी आग, कोरोना मरीज भी थे भर्ती, 2 की मौत
छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक अस्पताल में आग गई. इस अस्पताल में कोरोना के मरीज भी भर्ती थे. आग के चलते एक मरीज की मौत हो गई. जबकि दूसरे मरीज की मौत ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने से हो गई. बता दें कि रायपुर के पचपेड़ी नाका के पास स्थित राजधानी अस्पताल में शुक्रवार को आग गई. इस अस्पताल में सामान्य मरीजों के अलावा अलग वार्ड में कोविड के मरीज भी भर्ती थे.
कोरोना से निपटने की जंग तेज, मंत्रियों-अफसरों के साथ पीएम मोदी का मंथन शुरू
देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. पिछले कई दिनों से लाख से ज्यादा केस प्रतिदिन आ रहे हैं और हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. इस बीच पीएम मोदी आज रात 8 बजे एक बैठक करने वाले हैं. इसमें मंत्रियों व अधिकारियों से वे चर्चा करेंगे. इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने 11 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों संग समीक्षा बैठक की.
MP: भोपाल के अस्पताल से 800 से ज्यादा रेमडिसिविर इंजेक्शन चोरी, मचा हड़कंप
देश के कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच महामारी से लड़ने के लिए कारगर माने जा रहे रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग बेहद बढ़ गई है. कई जगहों से अब इसके चोरी होने की खबरें भी सामने आ रही हैं. नया मामला भोपाल का है जहां के हमीदिया अस्पताल से रेमडेसिविर चोरी हो गए हैं. राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल से रेमडेसिविर चोरी की घटना हुई है. शुरुआती जांच में करीब 816 रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी होने का अंदेशा जताया गया है.
दिल्ली: केजरीवाल सरकार का सख्त फरमान, 24 घंटे के भीतर मिले कोरोना रिपोर्ट
सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने सख्त फरमान जारी किया है, जिससे दिल्ली में अब 24 घंटे के भीतर कोरोना की मरीजों को जांच रिपोर्ट मिलेगी. मरीजों को जल्द से जल्द इलाज और कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए इसके संबंध में निर्देश दिए गए हैं.
यूपी: रविवार के दिन 'लॉकडाउन' में किन-किन चीजों की होगी अनुमति, CM योगी ने दिए निर्देश
रविवार के दिन यूपी में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इसे लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश देते हुए बताया है कि किन चीजों को 35 घंटे तक चलने वाले कोरोना कर्फ्यू के दौरान अनुमति दी जाएगी. CM योगी के निर्देशों के अनुसार सभी उद्योगों और उनसे संबंधित काम करने वाले कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यस्थलों पर जाने की अनुमति रहेगी.