scorecardresearch
 

NewsWrap: पढ़ें शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

देशभर में कोरोना के मामले नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. महाराष्ट्र में कोरोना पर लगाम लगाने की हर कोशिश नाकाम साबित हो रही है. चुनाव आयोग ने बंगाल में जारी चुनाव और कोरोना को देखते हुए सभी दलों की बैठक बुलाई है.

Advertisement
X
कोरोना का तांडव जारी (फाइल फोटोः पीटीआई)
कोरोना का तांडव जारी (फाइल फोटोः पीटीआई)

कोरोना वायरस का तांडव देशभर में जारी है. देशभर में कोरोना के मामले नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. महाराष्ट्र में कोरोना पर लगाम लगाने की हर कोशिश नाकाम साबित हो रही है. चुनाव आयोग ने बंगाल में जारी चुनाव और कोरोना को देखते हुए सभी दलों की बैठक बुलाई है. सरकार ने ऑक्सीजन को लेकर मचे हाहाकार को देखते हुए 50 हजार मीट्रिक टन ऑक्सीजन आयात करने का फैसला किया है. इसके अलावा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को तीन विकेट से हरा दिया. 

Advertisement

1- कोरोना का तांडव जारी, दिल्ली में आज से वीकेंड कर्फ्यू, 24 घंटे में गई 112 लोगों की जान

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का तांडव जारी है. हर बदलते दिन के साथ कोरोना के मामले, मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में दिल्ली का संकट गहराता दिख रहा है. इस महासंकट के बीच ही आज से राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू की शुरुआत हो रही है, जिसका ऐलान बीते दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की थी. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संकट के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन अस्पतालों का दौरा करेंगे.

2- मुंबई में 8270 नए केस, जसलोक को बनाया गया कोविड हॉस्पिटल

देश में कोरोना की दूसरी लहर ने सरकारी सिस्टम को फेल कर दिया है. 24 घंटे में सामने आने वाले नए मरीजों के आंकड़े में जबरदस्त उछाल आया है. नए संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच गयी है, जबकि 1 हज़ार 38 लोगों ने संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवाई है. देश में फिलहाल 14 लाख 71 हजार 877 कोरोना एक्टिव केस हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली और यूपी में कोरोना सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है. महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगाने की हर कोशिश नाकाम हो रही है. 24 घंटे में नए मरीजों का आंकड़ा 61 हज़ार 695 पर पहुंच गया है. वहीं एक दिन में 349 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 6 लाख 20 हज़ार से ज्यादा है.

Advertisement

3- ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए सरकार ने लिए 3 बड़े फैसले, आयात होगा 50 हजार मीट्रिक टन

देश में कोरोना के मामलों में आई जबर्दस्त तेजी के बीच सरकार के अधिकार प्राप्त समूह इम्पावर्ड ग्रुप 2 (EG2) ने आज गुरुवार को आवश्यक चिकित्सा उपकरणों और ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर समीक्षा बैठक की. इम्पावर्ड ग्रुप 2 ने आज की बैठक में 3 अहम फैसले लिए. इम्पावर्ड ग्रुप 2 ने ऑक्सीजन की सबसे ज्यादा मांग वाले 12 राज्यों की मैपिंग की बात कही है. इसके अलावा पीएसए संयंत्रों के लिए अन्य 100 अस्पतालों की पहचान करने और 50,000 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन का आयात करने का फैसला लिया गया.

4- बंगाल में कोरोना संकट: EC की आज सर्वदलीय बैठक, क्या रैलियों पर लगेगी रोक?

देश के अन्य राज्यों की तरह कोरोना वायरस के मामले पश्चिम बंगाल में भी तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना संकट के बीच बंगाल में हो रहे चुनाव प्रचार में काफी भीड़ जुट रही है, जिसे राज्य में हालात चिंताजनक हो गई है. कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच चुनाव आयोग ने बंगाल में शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में राज्य के बाकी 3 चरणों के लिए चुनाव प्रचार से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही आयोग सभी दलों से कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर सख्त दिशा निर्देश जारी कर सकता है.

Advertisement

5- IPL 2021: मॉरिस की तूफानी बल्लेबाजी, पलटा मैच, राजस्थान ने दिल्ली को 3 विकेट से हराया

मॉरिस की तूफानी बल्लेबाजी की मदद से राजस्थान ने दिल्ली को तीन विकेट से हरा दिया है. पंत की फिफ्टी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए. जवाब में राजस्थान ने 2 गेंद रहते मैच अपने नाम कर लिया. क्रिस मॉरिस ने 4 छक्कों की मदद से 18 गेंदों में 36 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. राजस्थान के डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए. 10वें ओवर में राजस्थान के 42 रन पर 5 विकेट गिर गए थे. लेकिन उसके बाद डेविड मिलर की 62 रनों की पारी और आखिरी में मॉरिस के बल्ले से रनों की आतिशबाजी ने राजस्थान की झोली में टूर्नामेंट की पहली जीत डाल दी.

 

Advertisement
Advertisement