scorecardresearch
 

NewsWrap: पढ़ें सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस फिर से बेकाबू होता दिख रहा है. मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक कृषि कानूनों को लेकर आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में आ गए हैं. म्यांमार में तख्तापलट के बाद से हालात बेकाबू हो गए हैं.

Advertisement
X
महाराष्ट्र में बढ़ें कोरोना के मामले (फाइल फोटोः पीटीआई)
महाराष्ट्र में बढ़ें कोरोना के मामले (फाइल फोटोः पीटीआई)

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस फिर से बेकाबू होता दिख रहा है. मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक कृषि कानूनों को लेकर आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में आ गए हैं. म्यांमार में तख्तापलट के बाद से हालात बेकाबू हो गए हैं. तमिलनाडु में कमल हासन की कार पर हमला हुआ है. इसके अलावा दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है.

Advertisement

1- महाराष्ट्र में बेकाबू हुआ कोरोना संकट, सिर्फ पुणे में 3200 नए केस, नागपुर में आज से एक हफ्ते का लॉकडाउन शुरू 

महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू होता दिख रहा है. कोविड-19 के नए मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 16,620 नए मामले सामने आए, जो कि इस साल एक दिन में सामने आए सर्वाधिक नए मामले हैं. साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 23 लाख 14 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के चलते 50 लोगों की मौत हो गई. इसी के साथ राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 52,861 हो गई.

2- किसानों के समर्थन में राज्यपाल मलिक, बोले- कानून के दायरे में आए MSP

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक कृषि कानूनों को लेकर आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने साफ कहा कि "दिल्ली से किसानों को दबाव और अपमानित करके और खाली हाथ मत भेजना. क्योंकि मैं जानता हूं सरदारों को, 300 बरस तक ये कुछ नहीं भूलते हैं. जिस देश का किसान और जवान जस्टिफाइड नहीं होता है, उस देश को कोई बचा नहीं सकता है." उन्होंने कहा कि एमएसपी को कानून के दायरे में करा दिया जाए तो वह किसान आंदोलन को खत्म करा देंगे.

Advertisement

3- म्यांमार में जारी खूनी खेल, चीनी फैक्ट्री में आग के बाद सेना ने प्रदर्शनकारियों को भूना, 70 मरे 

म्यांमार में तख्तापलट होने के बाद से ही हालात बेकाबू बो गए हैं. रविवार को यंगून इलाके में प्रदर्शनकारियों के द्वारा एक चाइनीज़ फैक्ट्री को आग लगा दी गई, जिसके बाद म्यांमार की सेना ने खुलेआम गोलियां बरसाईं. इस गोलीकांड में 51 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई, बीते 6 हफ्ते से जारी प्रदर्शन का ये अबतक का सबसे खतरनाक एक्शन रहा. यंगून की गोलीबारी में 51 लोगों की जान गई, तो उससे अलग-अलग शहरों में भी 12 लोग रविवार को ही अपनी जान गंवा बैठे. म्यांमार के एक संगठन के मुताबिक, अभी तक के प्रदर्शन में मारे गए लोगों की संख्या 125 का आंकड़ा पार कर चुकी है. 

4- तमिलनाडुः नशे में धुत शख्स ने कमल हासन की कार पर किया हमला

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन इस बीच कांचीपुरम में एक शख्स ने फिल्म अभिनेता से नेता बने कमल हासन की कार को टक्कर मारने की कोशिश की. टक्कर मारने वाला शख्स शराब के नशे में धुत था. पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से इसे हमला करार दिया गया. मक्कल नीधि माईम (एमएनएम)  की ओर से दावा किया गया कि कांचीपुरम में एक शख्स ने तमिल सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन की कार को टक्कर मारने की कोशिश की. वह शख्स नशे में था और फिल्म अभिनेता को करीब से देखना चाहता था और इसलिए उसने कार की खिड़की पर धमाका करने की कोशिश की. हालांकि हासन को कोई चोट नहीं आई है. लेकिन कार्यकर्ताओं का दावा है कि कार की विंड स्क्रीन को नुकसान पहुंचा है.

Advertisement

5- विराट ब्रिगेड की धमाकेदार वापसी, दूसरे टी-20 में इंग्लैंड को सात विकेट से धोया

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में धमाकेदार वापसी की है. कप्तान विराट कोहली और ईशान किशन की पारियों की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी-20 में 7 विकेट से हरा दिया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत ने इसे 17.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. अहमदाबाद में ही खेले गए पहले मैच को इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीता था.

 

Advertisement
Advertisement