scorecardresearch
 

NewsWrap: पढ़ें शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

कोरोना वायरस की महामारी हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. देश में कोरोना के 2.34 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना से 1341 लोगों की मौत भी हुई है. पीएम मोदी ने संतों से अपील की है कि कोरोना के कारण कुंभ को अब प्रतीकात्मक ही रखा जाए.

Advertisement
X
हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा कोरोना (फाइल फोटो)
हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा कोरोना (फाइल फोटो)

कोरोना वायरस की महामारी हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. देश में कोरोना के 2.34 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना से 1341 लोगों की मौत भी हुई है. पीएम मोदी ने संतों से अपील की है कि कोरोना के कारण कुंभ को अब प्रतीकात्मक ही रखा जाए. बंगाल में पांचवे चरण का मतदान चल रहा है. 

Advertisement

1- कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, देश में 24 घंटे में 2.34 लाख नए केस 1341 लोगों ने गंवाई जान

देश में कोरोना का कहर जारी है. रोजाना कोरोना के रिपोर्ट किए जा रहे आंकड़े और ज्यादा डरावने होते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के  2,34,692 नए मामले सामने आए हैं और 1341 लोगों की मौत हुई है. नए रिपोर्ट किए गए मामलों में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक सबसे आगे है. महाराष्ट्र, में सबसे ज्यादा 63729 नए मामले सामने आए हैं और उत्तर प्रदेश में 27360 नए केस. दिल्ली में 19486 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. जबकि छत्तीसगढ़ में 14912 नए मामले और कर्नाटक में 14859 नए मामले सामने आए हैं. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट किए गए हैं.

2- संतों से PM मोदी की अपील- कोरोना संकट की वजह से अब प्रतीकात्मक ही रखा जाए कुंभ

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है- आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से आज फोन पर बात की. सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल जाना. सभी संतगण प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं. मैंने इसके लिए संत जगत का आभार व्यक्त किया. प्रधानमंत्री ने आगे कहा ''मैंने प्रार्थना की है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब कुंभ को कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए. इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी.''

Advertisement

3- बंगाल में मतदान के दौरान बमबारी, TMC कार्यकर्ता घायल

बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में 45 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. टीएमसी ने मिनाखान के बूथ संख्या 114 पर बम से हमले का आरोप लगाया है. टीएमसी ने तस्वीर जारी करते हुए आईएसएफ कैडर पर बमबाजी करने का आरोप लगाया. इसमें टीएमसी के दो कार्यकर्ता घायल बताए जाते हैं.    

4- हार्ट अटैक के बाद एक्टर विवेक का निधन, चेन्नई के अस्पताल में थे भर्ती 

एक्टर विवेक का चेन्नई के अस्पताल में निधन हो गया है. वह 59 साल के थे. विवेक को 16 अप्रैल को हार्ट अटैक आने के बाद चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उन्हें डॉक्टर्स से ECMO ट्रीटमेंट मिल रहा था. वह ICU में डॉक्टर्स की निगरानी में थे. हालांकि आज सुबह 4.45 बजे उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. मालूम हो कि विवेक ने कोविड वैक्सीन का पहला डोज भी लिया था, जिसके बाद उन्होंने मीडिया से मुलाकात की थी और उन्होंने कोविड वैक्सीन लगवाने की जरूरत के बारे में बताया था. 

5- CSK ने 'कैप्टन कूल' को 200वें मैच में दिया जीत का तोहफा, छाए धोनी के जांबाज 

महेंद्र सिंह धोनी ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए अपना 200वां मैच खेला. धोनी के जांबाजों ने पंजाब किंग्स (PBKS) को छह विकेट से मात देकर इस मौके को यादगार बना दिया. पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 106 रन बनाए. जवाब में चेन्नई ने 15.4 ओवरों में 107/4 रन बनाकर मैच जीत लिया. चेन्नई की जीत में तेज गेंदबाज दीपक चाहर की अहम भूमिका रही. दीपक ने 13 रन देकर चार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. एमएस धोनी ने सीएसके के लिए अबतक आईपीएल में 176 मुकाबले खेले हैं. साथ ही उन्होंने सीएसके के लिए 24 मुकाबले चैम्पियंस लीग टी20 में खेले थे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement