आजतक के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर, अनुच्छेद 370, बंगाल चुनाव समेत कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी. कजाकिस्तान में शनिवार को सैन्य विमान An-26 लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. देश की राजधानी दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 400 से ज्यादा केस सामने आए. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. और कोरोना संकट के बीच 28 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा.
1. सीधी बात में बोले अब्दुल्ला- चुनाव प्रचार के लिए ममता बंगाल बुलातीं तो जरूर जाता
अब्दुल्ला ने कहा कि देश को आजतक ऐसा नहीं देखा. चुनावों को मुद्दों पर लड़ना चाहिए. चुनाव प्रचार के लिए अगर ममता बनर्जी बंगाल बुलातीं तो मैं वहां जरूर जाता. साथ ही उन्होंने कहा कि कश्मीर मसले को भारत-पाकिस्तान ही सुलझा सकते हैं. यही नहीं विकास के मुद्दे पर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर गुजरात से भी आगे है.
2. कजाकिस्तान में लैंडिंग के दौरान हादसा, आग के गोले में बदला विमान, 4 की मौत
कजाकिस्तान में आज एक भीषण हादसा हुआ. यहां एक सैन्य विमान An-26 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. कजाकिस्तान के आपात मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी नूर-सुल्तान से उड़ान भरने वाला एन-26 सैन्य विमान अलमाटी में उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है.
3. दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 400 से ज्यादा केस, 3 लोगों ने तोड़ा दम
देश की राजधानी दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 400 से ज्यादा केस सामने आए. दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 2207 हो गई. 19 जनवरी के बाद से सक्रिय मरीजों की ये सबसे बड़ी संख्या है. 19 जनवरी को 2334 सक्रिय मरीज थे. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 419 नए कोरोना केस आए, इस तरह राजधानी में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 6,43,289 पर पहुंच गया.
4. यूपी: अखिलेश यादव के खिलाफ FIR, पत्रकारों के साथ मारपीट का मामला
सपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मुरादाबाद में पत्रकारों की पिटाई के मामले में अखिलेश यादव के साथ 20 अन्य सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ नामजद केस दर्ज हुआ है. ये एफआईआर मुरादाबाद के थाना पकबारा में दर्ज की गई है. दो टीवी पत्रकारों पर क्रॉस FIR दर्ज कराई गई है.
5. कोरोना संकट के बीच 28 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, भक्त कर सकेंगे दर्शन
अमरनाथ यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इस वर्ष ये यात्रा 28 जून से शुरू होने जा रही है, जिसका समापन सावन मास की पूर्णिमा को होगा. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया है. बीते साल कोरोना महामारी के चलते वार्षिक अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया गया था, लेकिन अब महामारी का असर थोड़ा कम हुआ, तो बाबा बर्फानी के दर्शन का रास्ता फिर से साफ कर दिया गया है.