scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर शनिवार को फायरिंग की घटना सामने आई है. पंजाब स्थित जलियांवाला बाग स्मारक के पुनर्निर्मित परिसर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन किया है. पढें शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो-PTI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो-PTI)

हरियाणा के करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का विरोध करने पर किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस भड़क गई है. कांग्रेस ने खट्टर सरकार पर किसानों के खिलाफ जनरल डायर जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया है. वहीं पंजाब स्थित जलियांवाला बाग स्मारक के पुनर्निर्मित परिसर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन किया है. पढ़ें शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement

1. हरियाणा में किसानों पर लाठीचार्ज से भड़की कांग्रेस, बोली- खट्टर सरकार ने दिला दी जनरल डायर की याद
 
हरियाणा के करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का विरोध करने पर किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस भड़क गई है. कांग्रेस ने खट्टर सरकार पर किसानों के खिलाफ जनरल डायर जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया है. शनिवार को करनाल के घरौंडा के टोल पर किसानों ने मुख्यमंत्री खट्टर के एक कार्यक्रम के विरोध में प्रदर्शन किया था, जिसमें पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी. इस लाठीचार्ज में कई किसानों को काफी चोटें भी आईं. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने लाठीचार्ज पर खट्टर सरकार को घेरते हुए कहा कि पहले पीएम मोदी और सीएम खट्टर की सरकारों ने तीन काले कानूनों से खेती का खून किया.

2. नए अवतार में दिखेगा जलियांवाला बाग, उद्घाटन कर PM मोदी बोले- विभाजन भी त्रासदी था
 
पंजाब स्थित ऐतिहासिक जलियांवाला बाग (Jalian Wala bagh) स्मारक के पुनर्निर्मित यानी रिनोवेटेड परिसर का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विभाजन भी त्रासदी था. पंजाब (Punjab) स्थित जलियांवाला बाग (Jalian Wala bagh ) स्मारक के पुनर्निर्मित यानी रिनोवेटेड परिसर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narendra modi) उद्घाटन कर दिया.  

Advertisement

3. ड्रग्स केस में बिग बॉस 7 कंटेस्टेंट अरमान कोहली के घर NCB की रेड, पहले भी विवादों में आया है नाम

बॉलीवुड ड्रग्स मामले में एनसीबी की रफ्तार पहले के मुकाबले भले ही धीमी हुई है मगर थमी नहीं है. कई सारे सेलेब्स से इस मामले में पूछताछ की जा चुकी है और कई सारे सेलेब्स को इस वजह से जेल भी जाना पड़ा. मगर ये सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब ड्रग्स केस में एनसीबी ने एक और बड़ा कदम उठाया है और बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली के घर पर रेड मारी है. वैसे तो अरमान कोहली का नाम विवादों से पहले भी जुड़ा रहा है और अब एक्टर ड्रग्स केस में एक्टर के घर की तलाशी ली जा रही है. 

4. भारतीय वायुसेना की बढ़ेगी ताकत, रूस से मिलेंगी 70 हजार AK-103 असॉल्ट राइफल्स

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए जरुरी कदम अपना रहा है. ऐसे में भारत, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार मुस्तैद है. इस बीच भारतीय वायुसेना ने आपातकालीन सौदे के तहत रूस से 70,000 AK-103 असॉल्ट राइफल खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है. असॉल्ट राइफल का उपयोग आतंकवाद और अन्य परिचालन भूमिकाओं के लिए अपने सैनिकों को लैस करने के लिए किया जाएगा. शीर्ष सरकारी सूत्रों ने आजतक/इंडिया टुडे को बताया कि पिछले हफ्ते 70,000 एके-103 असॉल्ट राइफलों के लिए करीब 300 करोड़ रुपये के सौदे पर हस्ताक्षर किए गए थे, जो सैनिकों को आतंकवादी हमलों और अन्य आवश्यकताओं के खिलाफ एक प्रभावी हथियार के रूप में प्रदान किए जाएंगे.

Advertisement

5. बम धमाकों के दो दिनों के बाद काबुल एयरपोर्ट के एंट्री गेट के पास फायरिंग, आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर शनिवार को फायरिंग की घटना सामने आई है. आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए हैं. इस घटना के बाद अफरातफरी का माहौल मच गया है. दो दिन पहले ही काबुल में सिलसिलेवार हुए बम धमाकों में 150 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए थे. रॉयटर्स के अनुसार, एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की गई है.

 

Advertisement
Advertisement