scorecardresearch
 

NewsWrap-पढ़ें, बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने राहुल गांधी को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि हमें मतदाताओं का सम्मान करना चाहिए. चाहे वो उत्तर से हो या दक्षिण से. वोटर्स समझदार होते हैं. तो वहीं भारत ने अहमदाबाद में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी को 112 रनों पर समेट दिया है. 

Advertisement
X
राहुल गांधी को कपिल सिब्बल ने दी नसीहत (फाइल-पीटीआई)
राहुल गांधी को कपिल सिब्बल ने दी नसीहत (फाइल-पीटीआई)

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने राहुल गांधी को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि हमें मतदाताओं का सम्मान करना चाहिए. चाहे वो उत्तर से हो या दक्षिण से. वोटर्स समझदार होते हैं. तो वहीं भारत ने अहमदाबाद में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी को 112 रनों पर समेट दिया है. पढ़ें, बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. राहुल गांधी को सिब्बल की नसीहत- उत्तर से हो या दक्षिण से, मतदाता का सम्मान करना चाहिए
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने राहुल गांधी को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि हमें मतदाताओं का सम्मान करना चाहिए. चाहे वो उत्तर से हो या दक्षिण से. वोटर्स समझदार होते हैं. उन्हें अपने अधिकारों का पता होता है. किसे वोट करना है कैसे वोट करना है उन्हें मालूम होता है. चाहे वो दक्षिण से हो, उत्तर के राज्यों से हो, पश्चिम बंगाल से या फिर किसी अन्य इलाके से.

2. Ind vs Eng: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया का ऐतिहासिक आगाज, 112 रन पर इंग्लैंड ढेर
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम ने ऐतिहासिक आगाज किया है. डे-नाइट टेस्ट मैच में उसने इंग्लैंड की पहली पारी को 112 रनों पर समेट दिया है. भारत के खिलाफ इंग्लैंड टीम का ये तीसरा सबसे कम स्कोर है.

Advertisement

3. 1 मार्च से प्राइवेट अस्पतालों में भी दी जाएगी कोरोना वैक्सीन की डोज, ये होंगी शर्तें

दूसरे चरण में वैक्सीन की डोज लेने वालों के एज ग्रुप को लेकर सरकार ने फेरबदल किए हैं. अब 60 साल के ऊपर के उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी. पहले यह 50 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए थी. 

4. पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी TMC में शामिल, एक्ट्रेस सायानी घोष भी ममता की शरण में
पश्चिम बंगाल की चुनावी लड़ाई में चेहरों पर दमकर दांव खेला जा रहा है. इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रहे मनोज तिवारी ने भी राजनीतिक पारी का आगाज कर दिया है. मनोज तिवारी आज तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. 

5. यूपी विधानसभा में 'लव जिहाद' पर विधेयक पास, जानिए क्या है सजा का प्रावधान

इस विधेयक में एक से 10 साल तक की सजा का प्रावधान है. इस विधेयक के तहत शादी के लिए किया गया धर्म परिवर्तन अमान्य होगा. झूठ बोलकर, धोखा देकर धर्म परिवर्तन को अपराध माना जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement