पीएम मोदी ने कोविन कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए कोरोना महामारी को विश्व के लिए चुनौती बताया. पीएम मोदी ने वैक्सीनेशन को मानवता के लिए सबसे अच्छी उम्मीद बताया. वहीं, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम मोदी और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को आम भेजा है. महाराष्ट्र विधानसभा में भारी हंगामे के बाद स्पीकर से गाली-गलौज के आरोप में बीजेपी के 12 विधायकों को एक साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी टीएमसी में शामिल हो गए हैं. टोक्यो ओलंपिक में एमसी मैरीकॉम और मनप्रीस सिंह भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे.
1- कोविन कॉन्क्लेव में बोले पीएम मोदी- कोरोना महामारी विश्व के लिए चुनौती
को-विन ग्लोबल कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सोमवार को कहा कि कोरोना महामारी दुनिया के लिए चुनौती है. कोई भी देश महामारी से अकेले नहीं लड़ सकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से सफलतापूर्वक लड़ने के लिए टीकाकरण मानवता के लिए सबसे अच्छी उम्मीद है और शुरुआत से ही, हमने भारत में अपनी टीकाकरण रणनीति की योजना बनाते समय पूरी तरह से डिजिटल दृष्टिकोण अपनाने का फैसला किया था.
2- मैंगो डिप्लोमेसी: बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने प्रधानमंत्री मोदी और ममता बनर्जी के लिए भेजे 2600 किलो आम
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 2600 किलो आम भेजे हैं. अधिकारियों के हवाले से बांग्लादेशी न्यूज एजेंसी ने यह जानकारी दी. आमों की यह खेप बांग्लादेश से ट्रकों के जरिए आई, जिसमें 260 पेटियों में ये आम रखे हुए थे. रविवार दोपहर को ट्रकों ने बॉर्डर पार किया था. यह गिफ्ट ऐसे समय में आया है जब बांग्लादेश वैक्सीन की दूसरी खुराक की डिलीवरी में देरी को लेकर थोड़ा निराश है.
3- महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा, स्पीकर से गाली गलौज के आरोप में 12 BJP विधायक सस्पेंड
महाराष्ट्र विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर स्पीकर की कुर्सी पर विराजमान भाष्कर जाधव के साथ अर्मादित व्यवहार करने के आरोप में 12 भारतीय जनता पार्टी विधायकों को एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया. कार्यवाहक स्पीकर भास्कर जाधव ने सदन को समझाया कि जब सदन स्थगित हुआ तो बीजेपी के नेता मेरे केबिन में आए और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस और वरिष्ठ नेता चंद्रकांत पाटिल के सामने मुझे गालियां दीं.
4- प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत कांग्रेस छोड़ TMC में शामिल, बहन शर्मिष्ठा ने लिखा- SAD
आज कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में अभिजीत मुखर्जी ने टीएमसी नेता पार्था चटर्जी की मौजूदगी टीएमसी की सदस्यता ग्रहण की. पार्था चटर्जी ने कहा कि अभिजीत मुखर्जी ने टीएमसी में शामिल होने की इच्छा जताई थी. उन्होंने ये विचार अभिषेक बनर्जी के पास व्यक्त किया था और आज वह टीएमसी में शामिल हो गए हैं. पार्था चटर्जी ने कहा कि हम पार्टी में अभिजीत मुखर्जी का स्वागत करते हैं.
5- टोक्यो ओलंपिक: मेरीकॉम और मनप्रीत सिंह उद्घाटन समारोह में होंगे भारतीय दल के ध्वजवाहक
दिग्गज मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम और हॉकी कप्तान मनप्रीस सिंह को टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय दल का ध्वजवाहक चुना गया है. दोनों 23 जुलाई को होने वाले टोक्यो खेलों के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल की अगुआई करेंगे. इन खेलों में भारत की तरफ से पदक के सबसे बड़े दावेदारों में से एक पहलवान बजरंग पूनिया 8 अगस्त को समापन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक की भूमिका निभाएंगे. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने इन खेलों की आयोजन समिति को अपने फैसले से अवगत करा दिया है.