कोरोना के मामले कई राज्यों में फिर से बढ़ने लगे हैं. इसी बीच आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोविड-19 को लेकर चर्चा करेंगे. तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं और आज इनमें कोई फेरबदल नहीं किया गया है.इराक (Iraq) के बगदाद (Baghdad) में एक अस्पताल (Hospital) में आग (Fire) लगने से कम से कम पचास लोगों की मौत हो गई है. इन खबरों समेत पढ़िए आज सुबह की पांच बड़ी खबरें.
60% हाई पॉजिटिविटी वाले जिले नॉर्थ ईस्ट में, आज PM मोदी करेंगे पूर्वोत्तर के CMs के साथ समीक्षा बैठक
कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है और इस बीच कई राज्यों से नए मामले बढ़ने की खबरें सामने आने लगी हैं. इसी बीच आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोविड-19 को लेकर चर्चा करेंगे.
Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम जारी, जानें आपके शहर में क्या है आज का भाव
तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं और आज इनमें कोई फेरबदल नहीं किया गया है. दिल्ली के बाजार में पेट्रोल की कीमत (Petrol) 101.19 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. जबकि डीजल (Diesel) का भाव 89.72 रुपये प्रति लीटर है.
बगदाद: अस्पताल के कोविड वार्ड में लगी आग, 50 की मौत, कई गंभीर
इराक (Iraq) के बगदाद (Baghdad) में एक अस्पताल (Hospital) में आग (Fire) लगने से कम से कम पचास लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इराकी मीडिया के अधिकारियों ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी.
कैबिनेट कमेटियों में मनसुख मंडाविया-स्मृति ईरानी-सिंधिया की एंट्री, जानिए क्या हुए बड़े बदलाव
केंद्रीय कैबिनेट (Centre Cabinet) में हाल ही में बदलाव और विस्तार के बाद अब कैबिनेट की कमेटियों (Cabinet Committee) में अहम बदलाव किया गया है. हाल ही में मंत्रिमंडल में शामिल किए गए कुछ युवा नेता और प्रमोशन पाने वाले नेताओं को अब कैबिनेट की कमेटियों में भी जगह मिल गई है.
दिल्ली में पूर्व मंत्री की पत्नी की हत्या के बाद ससुराल में छिपा था आरोपी, पुलिस ने ऐसे पकड़ा
पूर्व केन्द्रीय मंत्री पीआर कुमारमंगलम (P Rangarajan Kumaramangalam) की पत्नी किट्टी कुमारमंगलम (Kitty Kumaramangalam) का दिल्ली (Delhi) में कत्ल (Murder) करने वाले आरोपियों में से एक आरोपी को मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) ने टीकमगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है.