केंद्र सरकार की PM पोषण स्कीम पर विवाद छिड़ गया है. विपक्ष का आरोप है कि मोदी सरकार ने मिड डे मील योजना का नाम बदल दिया है. वहीं, अमरिंदर सिंह की अमित शाह से मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म है. कयास लगाए जा रहे हैं कि अमरिंदर सिंह जल्द भाजपा में शामिल हो सकते हैं. उधर, भवानीपुर में उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ने टीएमसी पर बूथ कैप्चरिंग करने के आरोप लगाए हैं. पढ़ें गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें
PM Poshan Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. देशभर के सरकारी और सह-सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए चलाई जा रही मिड-डे मील योजना को अब नया रूप दिया गया है, इस योजना को अब प्रधानमंत्री पोषण योजना के रूप में जाना जाएगा. केंद्र सरकार अगले पांच साल में इस योजना पर 1.31 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी. केंद्र सरकार के इस तरह योजना के नाम बदलने पर राजनीतिक बवाल भी छिड़ गया है. विपक्ष के कई दलों ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. ऐसे में इस विवाद के पीछे क्या कारण है, स्कीम में क्या बदलाव हुआ है और विपक्ष क्या कह रहा है.
अमरिंदर को पार्टी चाहिए और बीजेपी को चेहरा, क्या है शाह-कैप्टन से मुलाकात के मायने
पंजाब विधानसभा चुनाव में सिर पर है और कांग्रेस में मची कलह थमने का नाम नहीं ले रही. कैप्टन अमरिंदर सिंह की कुर्सी जाने और नवजोत सिंह सिद्धू का प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद पंजाब से लेकर दिल्ली तक की राजनीतिक तपिश बढ़ गई है. ऐसे में अब कैप्टन अमरिंदर नए सियासी ठिकाने की तलाश में हैं तो किसान आंदोलन के चलते अकाली दल से दोस्ती गवां चुकी बीजेपी को पंजाब में एक मजबूत चेहरे की दरकार है. इसी बीच कैप्टन अमरिंदर ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात की है, जिसके सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं.
Bhabanipur Bypolls: BJP की प्रियंका का आरोप- टीएमसी विधायक ने जबरदस्ती बंद की वोटिंग मशीन
भवानीपुर में बीजेपी की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल की ओर से टीएमसी पर गंभीर आरोप लगाया गया है. प्रियंका टिबरेवाल का कहना है कि टीएमसी विधायक मदन मित्रा ने जबरदस्ती वोटिंग मसीन को बंद किया है, बूथ कैप्चरिंग की कोशिश की जा रही है. क्योंकि अगर लोगों ने वोट डाले तो उनकी मर्जी का नतीजा नहीं मिलेगा.
अमरुल्लाह सालेह की अगुवाई में बनी अफगानिस्तान की निर्वासित सरकार, तालिबान को चुनौती
अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार को चुनौती देने के लिए अमरुल्लाह सालेह की अगुवाई में निर्वासित सरकार का गठन किया गया है. अशरफ गनी प्रशासन में उपराष्ट्रपति रहे अमरुल्ला सालेह इस निर्वासित सरकार के राष्ट्रपति बनाए गए हैं. अमरुल्ला सालेह अभी तक नॉर्दर्न एलायंस के साथ मिलकर पंजशीर से तालिबान के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे. स्विट्ज़रलैंड में अफगानिस्तान की एंबेसी द्वारा नई निर्वासित सरकार के गठन की जानकारी साझा की गई है. बयान में कहा गया है कि अफगानिस्तान से जुड़े हर मसले को लेकर सिर्फ यही सरकार मान्य होगी.
Petrol-Diesel Price Today: फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में कितना हुआ रेट
सरकारी तेल कंपनियों ने आज (गुरुवार) यानी 30 सितंबर को पेट्रोल-डीजल( Petrol-Diesel) के दाम में फिर से इजाफा किया है. IOCL के मुताबिक देश के लगभग सभी शहरों में आज पेट्रोल के रेट में लगभग 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई है. देश के सबसे बड़े ईंधन खुदरा विक्रेता इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, आज यानी 30 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 25 पैसे बढ़कर 101.64 रुपये और डीजल 30 पैसे बढ़कर 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 107.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 97.52 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया.