अफगानिस्तान पर कब्जे के करीब 2 हफ्ते के बाद कल शुक्रवार को तालिबान देश में सरकार बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद तालिबान अफगानिस्तान में सरकार बनाएगा. तो वहीं पिछले सात दिन में औसतन देश में 80 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है. पढ़ें, गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
1. जुमे की नमाज के बाद कल अफगानिस्तान में सरकार बनाएगा तालिबान
तालिबान, जिसने इस हफ्ते अमेरिकी सेना की वापसी से पहले देश पर नियंत्रण कर लिया था, अब एक ऐसे राष्ट्र पर शासन करने जा रहा है जो अंतरराष्ट्रीय सहायता पर बहुत अधिक निर्भर है क्योंकि यहां के आर्थिक हालात बेहद सख्ता है.
2. Supertech Emerald Case: योगी आदित्यनाथ सरकार आज गठित करेगी एसआईटी
एसआईटी टीम सुपरटेक बिल्डिंग के मामले में शामिल बिल्डर और अफसरों की भूमिका भी तय करेगी. जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपी जाएगी. माना जा रहा है कि रिपोर्ट के आने के बाद कई बड़े तत्कालीन अधिकारियों का नपना तय है.
3. देशभर में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज, पिछले सात दिनों में औसतन 80 लाख लोगों को लगा कोरोना टीका
जानकारी दी गई है कि पिछले सात दिन में औसतन देश में 80 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है. वहीं दो दिन तो ऐसे भी रहे जब देश ने रिकॉर्ड एक करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई.
4. दिल्ली: भड़काऊ नारेबाजी केस में पिंकी चौधरी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
जंतर-मंतर भड़काऊ नारेबाजी केस में आरोपी पिंकी चौधरी को पटियाला हाउस कोर्ट 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पिंकी चौधरी ने मंगलवार को मंदिर मार्ग थाने में किया था सरेंडर जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और अब कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
5. केरल की पंचायत का ऐतिहासिक फैसला, अपने दफ्तरों में 'सर' और 'मैडम' के संबोधन पर लगाई रोक
केरल के पलक्कड़ में माथुर ग्राम पंचायत देश का पहला गांव बन गया है, जहां कर्मचारियों को सर और मैडम नहीं कहना पड़ेगा. यहां आने वाले लोग कर्मचारियों को उनके नाम या उपनाम से बुला सकते हैं.