1- किसान आंदोलन Live: राहुल बोले- मिट्टी का कण-कण गूंज रहा है, सरकार को सुनना पड़ेगा
किसान उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार उनकी मांगों का सर्वमान्य हल निकले. इस सिलसिले में आज (शनिवार) किसान संगठनों की अहम बैठक होने जा रही है. इस मीटिंग में किसान संगठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बातचीत के लिए दी गई नई पेशकश पर चर्चा करेंगे और आगे की रणनीति पर तय करेंगे. इस बीच राहुल गांधी ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- मिट्टी का कण-कण गूंज रहा है, सरकार को सुनना पड़ेगा.
2- सामना में UPA को बताया गया NGO जैसा, लिखा- सरकार पर दबाव बनाने में रहे नाकाम
शिवसेना के मुखपत्र सामना में शनिवार को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) और उसके सहयोगियों पर जमकर बोला गया. किसान आंदोलन को लेकर विपक्षी दलों के एकजुट न होने को लेकर भी सामना में उनकी आलोचना की गई. संपादकीय में शिवसेना ने कहा, अगर किसान आंदोलन के 30 दिनों के बाद भी नतीजा नहीं निकल पाया है तो सरकार यह सोचती है कि उसे कोई राजनीतिक खतरा नहीं है. किसी भी लोकतंत्र में विपक्ष अहम किरदार अदा करता है. लेकिन कांग्रेस और यूपीए मोदी सरकार पर दबाव बनाने में नाकाम रहे.
3- नये स्ट्रेन के अलर्ट के बीच कोरोना से 24 घंटे में 251 मौतें, एक्टिव केस 3 लाख से नीचे
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ डेढ़ लाख के पार पहुंच गई है, जिसमें से 1 लाख 47 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि, अब हालात में काफी तेजी से सुधार हो रहा है. कोविड के नए मामलों में कमी आने के साथ कोरोना मरीजों के ठीक होने की संख्या लगातार बढ़ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 97 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में अब भी 2 लाख 81 हजार से ज्यादा एक्टिव केस (Active Cases) हैं.
4- दिल्लीः मायापुरी में मास्क बनाने की फैक्ट्री में आग, एक की मौत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार की सुबह मास्क बनाने की एक फैक्ट्री में आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर विभाग की गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य को सुरक्षित बचा लिया गया है. घटना दिल्ली के मायापुरी इलाके की है. बताया जाता है कि जिन तीन लोगों को रेस्क्यू किया गया, उनमें से एक 45 साल के जुगल किशोर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
5- Video: बीच मैदान पर टकरा गए थे जडेजा-गिल, लेकिन जड्डू ने लपका धांसू कैच
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में टॉस हारने के बावजूद अच्छी शुरुआत की. बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहला सेशन भारत के नाम रहा. टीम इंडिया ने लंच से पहले ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने लंच से पहले जो बर्न्स, मैथ्यू वेड और स्टीव स्मिथ जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को आउट कर दिया.