वैक्सीन की कमी को लेकर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने लिखा है कि वैक्सीन की कमी को दूर करने के लिए अंतरराष्ट्रीय वैक्सीन निर्माताओं की मदद ले सकते हैं. वहीं, सपा सांसद आजम खान की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती आजम खान के लिए अगले 48 घंटे बेहद महत्वपूर्ण हैं. और क्या कुछ है खास बुधवार को, आइए जानते हैं...
ममता की मोदी को चिट्ठी- दुनिया से लें मदद, वैक्सीन बनाने के लिए बंगाल जमीन देने को तैयार
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने लिखा है कि वैक्सीन की कमी है, इसलिए अंतरराष्ट्रीय वैक्सीन निर्माताओं की मदद ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया की कंपनियों को भारत में फ्रेंचाइजी खोलने का न्योता दिया जा सकता है. साथ ही देश की वैक्सीन कंपनियां भी फ्रेंचाइजी मोड पर काम कर सकती हैं, ताकि वैक्सीन का ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्शन हो.
लखनऊः आजम खान की हालत नाजुक, डॉक्टर ने कहा- अगले 72 घंटे बेहद महत्वपूर्ण
कोरोना से जूझ रहे सपा सांसद आजम खान के लिए अगले 72 घंटे थोड़ा क्रिटिकल रहेंगे. अगर इसी में सुधार हो जाता है, तो उनके लिए अच्छा रहेगा. लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने वीडियो जारी करते हुए ये जानकारी दी. आजम खान और उनके बेटे को 9 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर केस: मैट्रिक्स सेलुलर के सीईओ गौरव खन्ना को मिली जमानत
दिल्ली में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी और नवनीत कालरा से जुड़े मामले में कोर्ट ने मैट्रिक्स सेलुलर के सीईओ गौरव खन्ना को जमानत दे दी. अदालत ने गौरव के साथ तीन अन्य आरोपियों को भी जमानत पर रिहा करने का फरमान सुनाया है. चारों आरोपियों को 50 हज़ार के निजी मुचलके पर रिहा किया गया है.
नीतीश को पप्पू यादव की पत्नी की चेतावनी... बीच चौराहे पर न खड़ा किया तो मेरा नाम रंजीत रंजन नहीं!
जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चेतावनी दी है. रंजीत रंजन ने ट्वीट कर लिखा है कि पप्पू जी कोरोना निगेटिव हैं, अगर वो पॉजिटिव हुए तो आपको सीएम आवास से निकालकर बीच चौराहे पर खड़ा कर दिया जाएगा. पप्पू यादव को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था.
इंग्लैंड नहीं जा रहे हार्दिक पंड्या, ऑलराउंडर का जिम्मा संभाल सकता है ये तेज गेंदबाज
अगले महीने शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे में हार्दिक पंड्या नहीं जाएंगे. भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने बताया है कि हार्दिक पंड्या की पीठ की चोट के कारण गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं. पंड्या को इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अनुसार वह गेंदबाजी करने की स्थिति में नहीं हैं.