क्या देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार अब कम पड़ती जा रही है. आंकड़े तो कुछ हद इसकी गवाही ही देते हैं. कई राज्यों में नए केसों में गिरावट आनी शुरू हो गई है. राहत की बात ये भी है कि आर-वैल्यू भी कम हो रही है. देश में अब दोबारा से राहत की खबरें भले ही आनी शुरू हो गई हों, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इजरायल और फिलिस्तीन के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इजरायल की ओर से एयरस्ट्राइक जारी है. सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं. कई घायल हैं. वहीं, टेक्नोलॉजी से भी एक खबर आई है कि गूगल ने अपना लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन एंड्रॉयड 12 लॉन्च कर दिया है. खबरों के लिहाज से बुधवार की सुबह और क्या है खास? आइए जानते हैं...
तो क्या कोरोना की दूसरी लहर का सबसे खराब दौर गुजर गया? आंकड़े तो यही कहते हैं!
राजधानी दिल्ली से जो आंकड़े आ रहे हैं, वो इस ओर इशारा कर रहे हैं कि यहां पर महामारी का प्रकोप कम हो गया है. दिल्ली में आर-वैल्यू और पॉजिटिविटी रेट में कमी आ रही है. उदाहरण के लिए, दिल्ली का 0.57 का आर-वैल्यू दिसंबर 2020 के स्तर के करीब है. अप्रैल के बीच में इसने 2.3 को छुआ था. दिल्ली के अलावा कई और राज्यों में भी आर-वैल्यू 0.9 से नीचे चला गया है. वैश्विक स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, 1 से नीचे का आर-वैल्यू बताता है कि संक्रमण धीमा हो सकता है.
इजरायल ने गाजा में मचाई तबाही, एयरस्ट्राइक में 213 लोगों की मौत, इकलौती कोविड लैब तबाह
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. हमास की ओर से इजरायल पर रॉकेट दागे जा रहे हैं, जवाब में इजरायल की ओर से एयरस्ट्राइक की जा रही है. ये सब फिलिस्तीन के दूसरे हिस्से यानी गाजा में हो रहा है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि इजरायल की ओर से की गई बमबारी में अब तक 213 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है, इसमें 61 बच्चे शामिल हैं. इसके अलावा 1400 से ज्यादा लोग घायल हैं.
MP: पत्नी की मौत के एक घंटे बाद ही पति ने गम में तोड़ा दम, एक ही अर्थी पर दी विदाई
एमपी के विदिशा जिले की ग्यारसपुर तहसील में पड़ने वाले मनोरा गांव में पत्नी की मौत के एक घंटे बाद पति ने भी दम तोड़ दिया. घर से 100 वर्षीय प्रताप सिंह और उनकी 95 धर्मपत्नी प्रसादीबाई की अर्थियां साथ उठीं. मृतक प्रताप सिंह अहिरवार के बेटे अमर सिंह ने बताया उनके पिता ने दो विवाह किए थे. यह उनकी पहली पत्नी थीं, जबकि दूसरी पत्नी अभी जीवित हैं.
क्रिकेटर कुलदीप यादव ने लॉन में लगवाया COVID का टीका, जांच के आदेश
कुलदीप यादव को कोविड वैक्सीनेशन के दौरान 'वीआईपी ट्रीटमेंट' दिए जाने की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. कुलदीप ने 15 मई को वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी. इसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी की थी. उस फोटो में अस्पताल की बजाय एक लॉन में टीका लगवाते हुए दिख रहे हैं. इसे टीकाकरण संबंधी प्रोटोकॉल का उल्लंघन माना जा रहा है. जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं.
Google IO 2021: Android 12 पेश किया जा चुका है, जान लीजिए इसके खास फीचर्स
गूगल की डेवलपर कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है. कॉन्फ्रेंस के पहले दिन गूगल ने एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉयड 12 को लॉन्च कर दिया है. एंड्रॉयड 12 में यूजर्स की प्राइवेसी पर ध्यान दिया गया है. गूगल ने कहा है प्राइवेसी फीचर यूजर्स के डेटा को गलत हाथ में जाने से बचाएगा. एंड्रॉयड 12 के साथ यूजर्स को प्राइवेसी डैशबोर्ड और प्राइवेट कम्प्यूटर कोर फीचर्स दिए जाएंगे.