scorecardresearch
 

Delhi Factory Fire: अलीपुर की फैक्ट्री में लगी आग को लेकर NHRC का एक्शन, भेजे नोटिस

अलीपुर मार्केट की एक पेंट फैक्ट्री में 15 फरवरी की शाम को भीषण आग लग गई थी. बेहद संकरे इलाके में स्थित इस पेंट फैक्ट्री में हादसे के वक्त मजदूर काम कर रहे थे, जो आग लगने के बाद बाहर नहीं निकल पाए थे. इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement
X
अलीपुर की फैक्ट्री में गुरुवार को आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई थी
अलीपुर की फैक्ट्री में गुरुवार को आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई थी

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने इसी महीने राजधानी के अलीपुर इलाके की पेंट फैक्ट्री में लगी आग के मद्देनजर दिल्ली सरकार और पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी किया है. अलीपुर पेंट फैक्ट्री में लगी आग में 11 लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement

एनएचआरसी ने फैक्ट्री अधिनियम के तहत सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने वाली अवैध रूप से चल रही सभी औद्योगिक इकाइयों का सर्वे करने का निर्देश दिया है. ये वो औद्योगिक इकाइयां हैं, जो खतरनाक रसायन और अन्य ज्वलनशील पदार्थ बनाती हैं. इस संबंध में दिल्ली सरकार को छह हफ्तों के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है. 

आयोग ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि यह आग लगने की कोई एकलौती घटना नहीं है, जहां फैक्ट्री मालिकों और प्रशासन की लापरवाही की वजह से निर्दोष कामगारों की मौत हुई है. प्रशसान ने इस तरह की पहले हुई घटनाओं से कोई सबक नहीं लिया. 

अलीपुर पेंट फैक्ट्री में कैसे लगी थी आग?

अलीपुर मार्केट की एक पेंट फैक्ट्री में 15 फरवरी की शाम को भीषण आग लग गई थी. बेहद संकरे इलाके में स्थित इस पेंट फैक्ट्री में हादसे के वक्त मजदूर काम कर रहे थे, जो आग लगने के बाद बाहर नहीं निकल पाए. आसपास की दुकानें और कुछ घर भी आग की चपेट में आ गए थे. फैक्ट्री का संचालन सोनीपत के रहने वाले अखिल जैन पुत्र अशोक जैन द्वारा किया जा रहा था. इस आग में 11 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई घायल हुए थे.  

Advertisement

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज इलाके का दौरा कर पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान किया था. केजरीवाल ने कहा था कि जिन लोगों की मौत हुई है, उन सभी के परिवारजनों को दिल्ली सरकार की तरफ से 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. इसके अलावा जो लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, उनकों दो-दो लाख रुपये और मामूली रूप से झुलसे लोगों को 20-20 हजार रुपये दिए जाएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement