राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. देश में आतंक फैलाने की मंशा से युवाओं को गुमराह कर आतंकी समूहों में भर्तियां करने वाले अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) और तहरीक-ए-तालिबान का भंडाफोड़ किया है.
एनआईए ने देश के चार राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु में छापेमारी की है. इस छापेमारी में कई आपत्तिजनक एवं भड़काऊ सामग्री बरामद की गई है. महाराष्ट्र में तीन स्थानों और अन्य राज्यों मे एक-एक स्थानों पर छापेमारी के दौरान कई भड़काऊ डिजिटल डिवाइस बरामद की गई हैं. एनआईए इस साजिश में शामिल लोगों का पता लगाने और आतंकी संगठनों की कट्टरपंथी योजनाओं का भंडाफोड़ करने के लिए जांच कर रही है.
बता दें कि ये छापेमारी इन दोनों प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़े दो आरोपियों के खिलाफ अप्रैल 2023 में दर्ज एनआईए की जांच का हिस्सा है. ये दोनों आरोपी आंतकी गतिविधियों में शामिल थे जिनमें अफगानिस्तान में जमीन खरीदने के लिए विदेश में फंड ट्रांसफर करना भी शामिल है.
एनआईए की जांच में पता चला है कि ये लोग युवाओं को गुमराह कर आतंकी संगठनों में उनकी भर्तियां करते थे. इस पूरी साजिश की मंशा भारत में आतंक बढ़ाना और शांति एवं सौहार्द को बाधित करना है.