scorecardresearch
 

केरल : NIA ने RSS नेता की हत्या के मामले में PFI के एक सदस्य को किया गिरफ्तार, 2022 से था फरार

एनआईए ने प्रतिबंधित पीएफआई के सदस्य शफीक को पकड़ा है. वह 2022 में आरएसएस नेता श्रीनिवासन की हत्या के बाद से फरार था. इस हत्या के मामले में अब तक कुल 71 लोगों की पहचान की गई है.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को केरल में आरएसएस नेता श्रीनिवासन की 2022 में हुई भीषण हत्या के मामले में प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के एक फरार सदस्य का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया. पीएफआई के इस सदस्य का नाम शफीक है जो 16 अप्रैल 2022 को पलक्कड़ में श्रीनिवासन की टारगेट किलिंग के बाद से फरार था. 

Advertisement

NIA ने लिया हिरासत में

एनआईए एस्कॉन्डर ट्रैकिंग टीम ने उसे कोल्लम जिले में ट्रैक किया था. मामले में उसकी भूमिका के लिए एंटी-टेरर एजेंसी ने उसे हिरासत में ले लिया है. इस भयावह साजिश में कुल 71 व्यक्तियों की पहचान की गई है, जिसमें एनआईए पहले ही 17 मार्च 2023 और 6 नवंबर 2023 को दो चार्जशीट दायर कर चुकी है.

आरोपियों में से एक की पहचान अब्दुल नासर के रूप में हुई जिसकी पिछले साल 2 जनवरी 2023 को मौत हो गई थी. जबकि दो भगोड़े साहिर केवी और जाफर भीमंतविदा को क्रमश: 19 अक्टूबर 2023 और 12 फरवरी 2024 को गिरफ्तार किया गया था.

पीएफआई की हिट स्क्वॉड का हिस्सा था शफीक

मलप्पुरम जिले का निवासी शफीक पीएफआई मशीनरी और हिट स्क्वॉड का हिस्सा था, जिसने श्रीनिवासन की जघन्य हत्या को अंजाम दिया था. एनआईए की जांच के अनुसार, उसने अशरफ केपी को शरण दी थी जिसने पीएफआई के निर्देशों पर संगठन के अन्य सदस्यों और कैडरों के साथ साजिश को अंजाम दिया था. अशरफ ने हत्या के लिए कई जगहों की रेकी भी की थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement