राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 2023 में लंदन में भारतीय उच्चायोग पर खालिस्तानी समर्थकों द्वारा किए गए हमले के कनेक्शन में गुरुवार को ब्रिटेन के एक निवासी को गिरफ्तार किया. ब्रिटेन के हाउंस्लो के निवासी इंद्रपाल सिंह गाबा को मार्च 2023 में भारतीय दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
मामले में एनआईए की जांच से पता चला कि पिछले साल 19 और 22 मार्च को खालिस्तानी समर्थकों द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन भारतीय मिशनों और उसके अधिकारियों पर हमले की एक बड़ी साजिश का हिस्सा था.
अमृतपाल सिंह पर पुलिस की कार्रवाई के प्रतिशोध में हुए थे हमले
जांच एजेंसी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि मार्च 2023 में लंदन में हुए हमले 18 मार्च 2023 को खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के प्रतिशोध में किए गए थे.
पंजाब पुलिस ने अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया था और उसे भगोड़ा घोषित किया था. एक महीने बाद पंजाब में मोगा पुलिस के सामने सरेंडर करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.
NIA को सौंपी गई थी जांच
ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन के दौरान अमृतपाल सिंह के पोस्टरों के साथ खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए थे. इन पोस्टरों पर 'FreeAmritpalSingh', 'WeWantJustice' और 'WeStandWithAmritpalSingh' जैसे स्लोगनों का इस्तेमाल किया गया था.
सोशल मीडिया पर शेयर प्रदर्शनों के वीडियो में एक शख्स को भारतीय ध्वज को हटाने के लिए उच्चायोग की दीवार पर चढ़ते हुए देखा गया था. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में यूएपीए के तहत एफआईआर दर्ज की थी. गृह मंत्रालय की ओर से दिल्ली पुलिस को आतंकवाद विरोधी जांच एजेंसी को जांच सौंपने का निर्देश देने के बाद मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई थी.