scorecardresearch
 

Amravati Murder Case: NIA की चार्जशीट में दावा- तबलीगी जमात के कट्टरपंथियों ने की उमेश कोल्हे की हत्या

उमेश कोल्हे ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने पर नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया ग्रुप्स में एक पोस्ट शेयर कर दिया था. जिसके बाद आरोपी यूसुफ खान ने उमेश कोल्हे की हत्या की साजिश रची और बाकी आरोपियों के साथ मिलकर इसे अंजाम दिया. इस मामले में कई सीसीटीवी फुटेज सामने आए थे. जिसमें आरोपी कोल्हे की हत्या करते नजर आ रहे थे.

Advertisement
X
उमेश कोल्हे
उमेश कोल्हे

महाराष्ट्र के अमरावती में उमेश कोल्हे की हत्या मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एआईए) ने दावा किया है कि सभी 11 आरोपी तबलीगी जमात के कट्टरपंथी सदस्य रहे हैं.  एनआईए ने मामले में 11 आरोपियों के खिलाफ यह चार्जशीट पिछले हफ्ते दायर की थी, जिसमें दावा किया गया था कि हर आरोपी तबलीगी जमात से जुड़ा हुआ है. 

Advertisement

चार्जशीट में यह भी कहा गया कि उमेश कोल्हे की हत्या का मास्टरमाइंड इरफान खान तबलीगी जमात और उसके नियमों का कट्टर अनुयायी है.

क्या कहा गया चार्जशीट में?

चार्जशीट में कहा गया कि इरफान खान जरूरतमंदों को एंबुलेंस सेवा मुहैया कराने के लिए एनजीओ Rahebar Helpline का अध्यक्ष बन गया था. जमात तबलीगी के समर्थकों की मदद से वह इस एनजीओ का अध्यक्ष बना.

एनआईए ने चार्जशीट में कहा कि जांच से पता चला है कि आोरोपियों ने उमेश कोल्हे की हत्या की आपराधिक साजिश रची थी. उमेश के साथ इनका कोई संपत्ति विवाद नहीं था और ना ही मारपीट वाली कोई हिस्ट्री थी. लेकिन नूपुर शर्मा के समर्थन में वॉट्सऐप पोस्ट करने वाले उमेश कोल्हे से बदला लेने के लिए यह साजिश रची गई. 

चार्जशीट में कहा गया कि यह हत्या का कोई साधारण मामला नहीं है बल्कि मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा सोची समझी आपराधिक साजिश है, जिसका मकसद अमरावती और देश के अन्य हिस्सों में लोगों के मन में डर पैदा करना था. चार्जशीट में कहा गया कि जिस तरह से कोल्हे की हत्या की गई, उससे शांतिप्रिय और लोकतांत्रिक देश में डर का माहौल पैदा हुआ.

Advertisement

बता दें कि 54 वर्षीय केमिस्ट उमेश प्रहलादराव कोल्हे की 21 जून 2022 को हत्या कर दी गई थी. अमरावती पुलिस ने 22 जून को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. वहीं मामले की जांच के लिए 2 जुलाई को एनआईए द्वारा फिर से केस दर्ज किया गया था.

नूपुर शर्मा के समर्थन में किया था पोस्ट

बता दें कि कोल्हे ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने पर नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया ग्रुप्स में एक पोस्ट शेयर कर दिया था. जिसके बाद आरोपी यूसुफ खान ने उमेश कोल्हे की हत्या की साजिश रची और बाकी आरोपियों के साथ मिलकर इसे अंजाम दिया. इस मामले में कई सीसीटीवी फुटेज सामने आए थे. जिसमें आरोपी कोल्हे की हत्या करते नजर आ रहे थे. इसके आधार पर ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की गई.

मेडिकल स्टोर से लौटते समय हुई थी घटना यह घटना 21 जून को रात 10 से 10.30 बजे के बीच हुई, जब उमेश अपनी दुकान बंद करके बाइक से घर लौट रहे थे. इस दौरान उमेश का बेटा संकेत और पत्नी वैष्णवी दूसरी बाइक से उनके साथ चल रहे थे. पुलिस के मुताबिक, उमेश जैसे ही महिला कॉलेज के गेट के पास पहुंचे, तो बाइक सवार दो लोगों ने पीछे से आकर उमेश का रास्ता रोक दिया. एक युवक बाइक से उतरा और उमेश की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया और मौके से फरार हो गया. खून से लथपथ उमेश सड़क पर गिर गए. इसके बाद संकेत उसे अस्पताल ले गया जहां उनकी मौत हो गई थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement