scorecardresearch
 

700 से ज्यादा शूटर्स, कई देशों में नेटवर्क... लॉरेंस ने दाऊद की 'D कंपनी' की तरह खड़ा किया बिश्नोई गैंग

गैंगस्टर टेरर केस में एनआईए ने दिल्ली की अदालत में बिश्नोई गैंग के खिलाफ चार्जशीट दायर की है, जिसमें कई बड़े खुलासे किए हैं. एनआईए ने अपनी चार्जशीट में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तुलना दाऊद इब्राहिम की 'डी कंपनी' से की है.

Advertisement
X
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई. (PTI/File Photo)
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई. (PTI/File Photo)

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसका गैंग एक बार फिर चर्चा में हैं. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कई मामलों में बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की गैंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. ऐसे ही गैंगस्टर टेरर केस में एनआईए ने दिल्ली की अदालत में बिश्नोई गैंग के खिलाफ चार्जशीट दायर की है, जिसमें कई बड़े खुलासे किए हैं. 

Advertisement

एनआईए ने अपनी चार्जशीट में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तुलना दाऊद इब्राहिम की 'डी कंपनी' से की है. केंद्रीय एजेंसी ने अपनी चार्जशीट में बताया है कि लॉरेंस बिश्नोई और उसका टेरर सिंडिकेट अभूतपूर्व तरीके से फैला है. ठीक वैसे ही जैसे 90 के दशक में दाऊद इब्राहिम ने छोटे-मोटे अपराध करते हुए अपना नेटवर्क खड़ा किया था. दाऊद इब्राहिम ने ड्रग की तस्करी, टारगेट किलिंग, एक्सटोर्शन रैकेट के जरिए अपराध की दुनिया में कदम रखा था.

लॉरेंस बिश्नोई ने अपनाया दाऊद इब्राहिम का तरीका

फिर उसने D कंपनी बनाई और पाकिस्तानी आतंकियों से गठजोड़ करके अपना नेटवर्क कई देशों तक फैलाया. ठीक दाऊद इब्राहिम की तरह लॉरेंस बिश्नोई ने छोटे-मोटे अपराध से शुरुआत की और धीरे-धीरे अपना गैंग खड़ा कर लिया. आज नॉर्थ इंडिया के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर तक उसके गैंग का विस्तार हो चुका है. कनाडा पुलिस और इंडियन एजेंसियों की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ के जरिए बिश्नोई गैंग ऑपरेट हो रहा है. 

Advertisement

बिश्नोई गैंग में 700 से ज्यादा शूटर, जय बलकारी नारा

एनआईए ने अपनी चार्जशीट में बताया है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग में 700 से ज्यादा शूटर हैं और 'जय बलकारी' उसकी गैंग का नारा है. इसमें 300 के करीब शूटर अकेले पंजाब से जुड़े हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, X और यूट्यूब पर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की फोटो और वीडियो डालकर युवाओं को अपराध की ओर आकर्षित करने की कोशिश की गई. कोर्ट आते-जाते बिश्नोई का फोटो सोशल मीडिया में डाला गया और इस तरह गैंग का प्रचार-प्रसार हुआ. 

पंजाब-हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में फैला है गैंग

एनआईए की चार्जशीट के मुताबिक बिश्नोई गैंग ने साल 2020-21 तक करोड़ों रुपये एक्सटोर्शन से कमाए और वह पैसा हवाला के जरिए विदेशों में भेजा गया. कभी बिश्नोई का गैंग सिर्फ पंजाब तक सीमित था. लेकिन उसने अपने शातिर दिमाग और अपने करीबी गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के गैंग से गठजोड़ किया और बड़ा गैंग बनाया. लॉरेंस बिश्नोई गैंग अब पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान और झारखंड में फैल चुका है.

विदेश में सेटल करने का लालच देकर करते हैं भर्ती 

सोशल मीडिया और तमाम अलग-अलग तरीके से नौजवानों को गैंग में रिक्रूट किया जाता है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी की चार्जशीट के मुताबिक नौजवानों को कनाडा या उनके मनचाहे देश में शिफ्ट करवाने की लालच देकर बिश्नोई गैंग में रिक्रूट किया जाता है. पाकिस्तान में बैठा खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा बिश्नोई गैंग के शूटर्स का इस्तेमाल पंजाब में टारगेट किलिंग और अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिलवाले में करता है. एनआईए ने गैगस्टर टेरर केस में कुछ दिनों पहले UAPA के तहत अदालत में लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ समेत कुल 16 गैंगस्टर्स के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement