राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकियों को लेकर बड़ा खुलासा किया है. NIA के मुताबिक, खालिस्तानी आतंकी कनाडा में बैठकर भारत में रंगदारी वसूल रहे हैं. इनके निशाने पर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर से लेकर क्लब मालिक तक हैं. इतना ही नहीं ये खालिस्तानी आतंकी पाकिस्तान से भारत में हथियार और ड्रग्स भी ड्रोन के जरिए सप्लाई करवाते हैं. यह खुलासा NIA द्वारा हाल ही में दाखिल की गई चार्जशीट में हुआ है.
चार्जशीट के मुताबिक, खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला गैंगस्टर्स के जरिए 'प्रोटेक्शन मनी' वसूल रहा है. एक्सटॉर्शन का पैसा हवाला के जरिए कनाडा पहुंचता है. वह पाकिस्तान से हथियार और ड्रग्स ड्रोन के जरिए सप्लाई करवाता है. इसमें पाकिस्तानी ISI उनकी मदद करती है. खालिस्तानी आतंकी पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री और कबड्डी लीग पर भी कब्जा करने की फिराक में हैं. इंटरनेशनल प्लेयर संदीप नांगल की हत्या का मास्टरमाइंड सनोवर ढिल्लो भी कनाडा में बैठा है.
पाकिस्तान की ड्रग्स, पंजाब में कमाई और कनाडा में फंडिंग... ऐसे चल रहा है खालिस्तानी आतंक का खेल
पाकिस्तान से नवीन बाली भेज रहा हथियार
NIA की जांच में पता चला है कि अर्श डल्ला गैंगस्टर्स के पास अत्याधुनिक हथियार पहुंचाने के लिए पाकिस्तान में बैठे अपने साथी गस्टर नवीन बाली की मदद लेता है. ये हथियार ड्रोन के जरिए पंजाब के बॉर्डर तक भेजे जाते हैं. हथियारों की सप्लाई के लिए बंबिहा गैंग के गैंगस्टरों ने खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला से हाथ मिलाया है. इसके बदले में ये गैंगस्टर खालिस्तानी गतिविधियों में शामिल होते हैं.
कनाडा क्यों बनता जा रहा है खालिस्तानियों का गढ़? जानें कैसे पनपा चरमपंथ
भारत में 700 से ज्यादा शूटर्स
अर्श डल्ला ने भारत मे 700 से ज्यादा शूटर्स की मदद से टारगेट किलिंग कराने की साजिश रची है. कनाडा का वीजा दिलाकर अच्छी नौकरी और मोटी रकम देने का लालच देकर शूटर्स को भर्ती किया गया है. NIA की जांच में खालिस्तानी आतंकी और गैंगस्टरों के गठजोड़ के पुख्ता सबूत मिले हैं. NIA ने कोर्ट में उन लोगों के नाम बताए हैं, जो टारगेट पर थे. इसमें बड़े व्यापारी, पंजाबी सिंगर और राजनीतिक पार्टी से जुड़े लोग शामिल हैं. गैंगस्टर कौशल चौधरी, सुखप्रीत सिंह और अमित डागर ने विदेशों में अपने साथियों के साथ मिलकर दहशत फैलाने के लिए एक 'कंट्रोल रूम' तैयार किया हुआ है.
निज्जर का करीबी था डल्ला
नोटिफिकेशन में सरकार ने बताया कि अर्शदीप उर्फ अर्श ढल्ला कनाडा में रहकर, टारगेट किलिंग, एक्सटॉर्शन, टेरर फंडिंग, हत्या की कोशिश, अलग-अलग समुदायों में नफ़रत फैलाना और पंजाब के लोगों में दहशत फैलाने में लगा हुआ है. अर्शदीप उर्फ अर्श ढल्ला अन्य घोषित आतंकी हरदीप सिंह निज़्ज़र का बेहद करीबी है.
3 केस, 6 राज्य...51 ठिकानों पर छापेमारी, खालिस्तानी-गैंगस्टर्स नेक्सस पर NIA की ताबड़तोड़ कार्रवाई
NIA के मुताबिक, अर्शदीप उर्फ अर्श ढल्ला आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का बेहद करीबी था. ढल्ला कनाडा में रहकर टारगेट किलिंग, एक्सटॉर्शन, टेरर फंडिंग, हत्या की कोशिश, अलग-अलग समुदायों में नफरत फैलाने की कोशिश में लगा है.
एनआईए ने अपनी चार्जशीट में खुलासा किया कि ग्लोबल टेररिस्ट हरदीप सिंह निज्जर और अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श ढल्ला ने टेररिस्ट गैंग बनाया और लवप्रीत सिंह उर्फ रवि, राम सिंह उर्फ सोना , गगनदीप सिंह उर्फ गग्गा और कमलजीत शर्मा उर्फ कमल को कनाडा का वीजा दिलाकर वहां नोकरी देने का लालच दिया और उनको पंजाब में दहशत फैलाने का टास्क दिया था.