scorecardresearch
 

पाकिस्तान के बहावलपुर में रची गई थी पुलवामा हमले की साजिश, पढ़ें- NIA की चार्जशीट

पुलवामा आतंकी हमले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) आज चार्जशीट फाइल करने जा रही है. हमले पर एनआईए ने बड़ा खुलासा किया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की मदद से पाकिस्तान के बहावलपुर में ही पुलवामा में फिदायीन हमले की साजिश रची गई थी.

Advertisement
X
Breaking News
Breaking News
स्टोरी हाइलाइट्स
  • NIA ने पुलवामा आतंकी हमले को लेकर दाखिल की चार्जशीट
  • जीवित 13 आरोपियों में 22 साल की महिला इंशा जान भी शामिल
  • NIA की चार्जशीट में मौलाना मसूद समेत 13 आरोपी शामिल
  • चार्जशीट में मसूद अजहर को मुख्य षड्यंत्रकारी बताया गया
  • पुलवामा हमले को लेकर अब 1 सितंबर को होगी सुनवाई

करीब डेढ़ साल पहले दक्षिण कश्मीर के पास पुलवामा... 14 फरवरी की तारीख... केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के काफिले के एक वाहन से एक सुसाइड बॉम्बर ने विस्फोटकों से लदी हुई मारुति ईको भिड़ा दी. काफिले के वाहन के परखच्चे उड़ गए और CRPF के 40 जवान इस हमले में शहीद हो गए. हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी.

Advertisement

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को पुलवामा हमले को लेकर चार्जशीट दाखिल कर दी. साढ़े तेरह हजार पन्नों की इस चार्जशीट मे 19 आरोपियों के नाम शामिल हैं जिनमें से 6 की मौत हो चुकी है. ये 6 आतंकी अलग-अलग ऑपरेशन में मारे गए. सूत्रों के मुताबिक चार्जशीट में बताया गया है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने आईएसआई समेत पाकिस्तान की सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर साजिश रची और पुलवामा हमले को अंजाम दिया.

चार्जशीट में जिन 13 जीवित आरोपियों के नाम हैं उनमें सबसे ऊपर जैश सरगना मौलाना मसूद अजहर और उसके दो भाइयों- रऊफ असगर मसूद और मौलाना अम्मार अली है. सबूत जुटाने में अमेरिकन एजेंसी FBI की भी मदद ली गई. 

NIA की ओर से दाखिल दस्तावेज की कॉपी (फोटो-सुनीलजी भट्ट)
NIA की ओर से दाखिल दस्तावेज की कॉपी (फोटो-सुनीलजी भट्ट)

जम्मू के एनआईए कोर्ट में पुलवामा हमले को लेकर चल रही सुनवाई 1 सितंबर तक के लिए टाल दी गई है. आज मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान 13,500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई.

Advertisement

बहावलपुर के 4 आरोपियों ने रची साजिश
सूत्रों के मुताबिक चार्जशीट में जिक्र है कि पाकिस्तान के बहावलपुर के रहने वाले चार आरोपियों ने आईएसआई समेत पाकिस्तान की सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर इस हमले की साजिश रची. इन चारों में मसूद अजहर और उसके दो भाइयों के अलावा मोहम्मद इस्माइल उर्फ लंबू भी शामिल था. पाकिस्तान से कश्मीर घाटी में करीब 20 किलो विस्फोटक भेजा गया. IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइज) को घाटी में अमोनियम नाइट्रेट और नाईट्रो ग्लिसरीन के साथ असेम्बल करके और ज्यादा घातक बनाया गया. 

NIA की ओर से दाखिल दस्तावेज की कॉपी (फोटो-सुनीलजी भट्ट)
कोर्ट में पेश करने के लिए उतारे जा रहे दस्तावेज की कॉपी (फोटो-सुनीलजी भट्ट)

चार्जशीट में मसूद अजहर को मुख्य षड्यंत्रकारी बताया गया है. सूत्रों के मुताबिक मसूद अजहर चार्जशीट में पहला आरोपी है जिसने पाकिस्तान और उसकी एजेंसी की मदद से कश्मीर के पुलवामा में इतना बड़ा आतंकी हमला किया. मसूद अजहर के दो भाइयों- रऊफ असगर और अम्मार अल्वी, ने कश्मीर स्थित आतंकियों का माइंडवॉश कर सुसाइड बम बनने के लिए तैयार किया.

बालाकोट में बच निकला था चाचा

चाचा के नाम से जाना जाने वाला अम्मार अल्वी पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ट्रेनिंग कैंप पर भारतीय वायुसेना के हमले के दौरान बच निकला था. हालांकि इस हमले ने जैश-ए-मोहम्मद की कमर तोड़ दी थी. ये कबूलनामा खुद मौलाना अम्मार अल्वी ने किया था. NIA ने पुलवामा हमले में अम्मार अल्वी का बड़ा हाथ होना माना है. ये पाकिस्तान में जैश के हेडक्वार्टर में बैठकर आतंकियों को ट्रेनिंग देता है.

Advertisement

ये आतंकी पुलवामा हमले में शामिल

जीवित 13 आरोपियों में एक महिला 22 साल की इंशा जान उर्फ इंशा तारिक भी शामिल है. 

1. मौलाना मसूद अजहर (52), पाकिस्तानी नागरिक
2. अब्दुल राउफ असगर (47), पाकिस्तानी नागरिक
3. मौलाना अम्मार अल्वी (46), पाकिस्तानी नागरिक
4. मोहम्मद इस्माइल उर्फ लंबू (25) पाकिस्तानी नागरिक
5. मोहम्मद अब्बास राठेर (31) पुलवामा
6. बिलाल अहमद कूचे (28) पुलवामा
7. शाकिर बशीर उर्फ हुजैफा (24) पुलवामा
8. इंशा जान उर्फ इंशा तारिक (22) काकापोरा, पुलवामा 
9. पीर तारिक अहमद शाह (53) पुलवामा
10.अश्क अहमद नेंगरू (33) पुलवामा
11. इकबाल राठेर (25) बडगाम
12. समीर अहमद (22) पुलवामा
13. वैज- उल- इस्लाम (20) श्रीनगर

इन 13 में पहले चार को छोड़ बाकी नौ कथित जैश आतंकियों को एनआईए गिरफ्तार कर चुकी है. ये सभी कश्मीर घाटी के रहने वाले हैं. एनआईए के पास जो सबूत मौजूद हैं, उनसे हमले की साजिश और फिर उसे अंजाम देने तक सारी जानकारी मिलती है.

आरोपी शाकिर बशीर को आतंक के आकाओ ने ये जिम्मेदारी सौंपी थी कि IED को असेम्बल करके कार में कैसे फिट करना है. शाकिर लेतपुरा, पुलवामा में फर्नीचर की दुकान चलाता है. उसी ने CRPF के काफिले पर नज़र रखी और पल पल की जानकारी आतंक के सरगनाओं ताक पहुंचाई. 

Advertisement

कश्मीर के बडगाम के रहने वाले इकबाल राठेर ने, पाक स्थित जैश कमांडरों के निर्देश पर जम्मू कठुआ-सांबा बॉर्डर से करीब 22 आतंकियों की घुसपैठ कराई थी. इकबाल राठेर ने NIA के सामने ये कबूला है कि अंधेरी रात का फायदा उठाकर उसने आतंकियों की घुसपैठ कराई थी.

मारे गए षडयंत्रकारी

पुलवामा के हाजीबल के रहने वाले बिलाल अहमद कूचे ने मोबाइल से आदिल अहमद डार का सुसाइड हमला करने से पहले वीडियो शूट किया था. बिलाल जैश के कई बड़े बड़े कमांडरों से संपर्क में था.

इसे भी पढ़ें --- J-K: बारामूला में फिर आतंकियों ने की फायरिंग, एक जवान शहीद, एक घायल

सुसाइड बॉम्बर डार समेत पुलवामा हमले की साजिश से जुड़े जो 6 आतंकी मारे जा चुके हैं, उनके नाम हैं--- 

1. आदिल अहमद डार 21, पुलवामा 
सुसाइड बॉम्बर जिसने ईको कार में विस्फोटक रख कर सीआरपीएफ के वाहन को टक्कर मारी और वहीं उसकी मौत हो गई.  

2. मुद्दसिर खान- 24 पुलवामा
जैश का कमांडर जो पुलवामा हमले के अहम षडयंत्रकारियों में शामिल था. 

3. कामरान उर्फ राशीद गाज़ी (25) पाकिस्तानी नागरिक
जैश का ये आतंकी पिछले साल सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में मारा गया. कामरान उर्फ़ गाज़ी पाकिस्तान का रहने वाला था. 

4. सज्जाद बट 19 अनंतनाग

Advertisement

इसने आदिल अहमद डार को मारुति ईको कार लाकर दी थी. सज्जाद भी जून 2019 में सुरक्षा बलों के एक ऑपरेशन में मार गिराया गया. 

5. उमर फारूख  
घाटी के नागरिक ने पाकिस्तान स्थित आतंक के आकाओं को विस्फोटक सामग्री घाटी में पहुचने की जानकारी मोबाइल से दी थी. फारूख इस साल मार्च मे सुरक्षा बलों की कार्रवाई में मारा गया.

इसे भी पढ़ें --- कश्मीर के बारामूला में आतंकी हमला, 3 जवान शहीद, दो आतंकी ढेर

6. कारी यासिर – पाकिस्तानी नागरिक
आतंकी संगठन जैश का कश्मीर चीफ जो 25 जनवरी 2020 को सुरक्षा बलों के हाथों ढेर किया गया. पुलवामा हमले की साजिश में शामिल कारी यासिर पाकिस्तान का रहने वाला था. कारी को IED बनाने में एक्सपर्ट माना जाता था. आरोप है कि इसने कई कश्मीरी युवाओं को रेडिक्लाइज़ किया और उन्हें विस्फोटक बनाने की ट्रेनिंग दी थी.
 

 

Advertisement
Advertisement