एनआईए कम से कम 30 ऐसे खालिस्तानी समर्थकों की पहचान करने के बेहत करीब है, जिन्होंने सैन फ्रांसिस्को और लंदन में भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ की थी. सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय दूतावास पर जुलाई में और ब्रिटेन में मार्च में हमला हुआ था. एनआईए ने आरोपियों की पहचान क्राउड सोर्सिंग के जरिए की है और सैन फ्रांसिस्को और यूके में अधिकारियों के साथ निकट संपर्क में है.
केंद्रीय जांच एजेंसी खालिस्तानी आतंकी संगठनों की फंडिंग के मामले पर भी गौर कर रही है. एनआईए के सूत्रों ने दावा किया कि हाल ही में कई युवाओं को विदेश ले जाया गया था. इन सभी की बड़े पैमाने पर ऑनलाइन रेडिकलाइजेशन (इंटरनेट के जरिए कट्टरपंथी बनानी की कोशिश) हुई थी. इन युवकों को विदेश में भारतीय दूतावास पर हमला करने के लिए प्रेरित किया गया था.
एनआईए सूत्रों ने बताया कि सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले के मामले में जांच के दायरे में आए कुछ लोगों ने हाल ही में यूएसए की यात्रा की हो सकती है. पंजाब, हरियाणा में उन लोगों की तलाशी ली गई, जो दूतावास पर हमले में संलिप्त लोगों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए जुड़े पाए गए हैं. इसकी जांच की जा रही है कि क्या इन लोगों के तस्करों और कट्टरपंथियों से संबंध हैं.
मार्च और जुलाई में भारतीय दूतावासों को निशाना बनाया गया
बता दें कि इस साल 19 मार्च और 2 जुलाई को सैन फ्रांसिस्को में खालिस्तानियों ने भारतीय दूतावास पर दो बार हमले किए. लंदन में भी 19 मार्च को एक विरोध प्रदर्शन के दौरान भारतीय दूतावास पर खालिस्तानी तत्वों ने हमला किया था. इन दोनों मामलों की जांच एनआईए कर रही है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने भारतीय दूतावास पर आपराधिक अतिक्रमण, बर्बरता, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, दूतावासकर्मियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश, आगजनी के आरोप में मामला दर्ज किया है.
एनआईए ने क्राउड सोर्सिंग से हमलावरों की जानकारी जुटाई
एनआईए की एक टीम ने आगजनी और बर्बरता के हिंसक कृत्यों के माध्यम से वाणिज्य दूतावास पर हमलों की घटनाओं की जांच करने के लिए अगस्त 2023 में सैन फ्रांसिस्को का दौरा किया था. अपनी जांच के हिस्से के रूप में, एनआईए ने कहा कि उसने इन हिंसक घटनाओं में शामिल अमेरिका स्थित संस्थाओं और व्यक्तियों की पहचान करने और उनके बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए क्राउड सोर्सिंग जानकारी जुटाई है. इनमें हमलावर और उनके कई सहयोगी शामिल हैं.