scorecardresearch
 

NIA ने चलाया 'ऑपरेशन ध्वस्त', आतंकवादी-गैंगस्टर-ड्रग्स नेक्सस तोड़ने के लिए 324 जगहों पर मारे छापे

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और पंजाब, हरियाणा की पुलिस ने बुधवार को 'ऑपरेशन ध्वस्त' को एक साथ अंजाम दिया है. जांच टीम ने पंजाब, हरियाणा समेत 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 324 स्थानों पर छापे मारे. एनआईए ने 129 घरों को खंगाला. जबकि राज्य सुरक्षा बलों ने 195 स्थानों पर छापेमारी की. गैंगस्टर के नेटवर्क को तोड़ने के लिए दिनभर की तलाशी अभियान चला.

Advertisement
X
NIA ने देशभर में एक साथ छापे मारे. (फाइल फोटो)
NIA ने देशभर में एक साथ छापे मारे. (फाइल फोटो)

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को पंजाब और हरियाणा पुलिस की मदद से 'ऑपरेशन ध्वस्त' चलाया. जांच टीम और सुरक्षाबलों ने आतंकवादी-गैंगस्टर-ड्रग्स नेक्सस के नेटवर्क को तोड़ने के लिए कुल 324 जगहों पर छापेमारी की. पंजाब, हरियाणा समेत 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में रेड की और तलाश की. इन ठिकानां से हथियार और गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है.

Advertisement

आठ राज्यों पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश में छापे में मारे गए और कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया. एनआईए ने 129 घरों में छापे मारे. वहीं, पंजाब पुलिस ने 17 जिलों में 143 स्थानों पर तलाशी शुरू की. हरियाणा पुलिस ने 10 जिलों में 52 स्थानों पर एक साथ सुबह 5.30 बजे से छापेमारी शुरू की. दिनभर की तलाशी का उद्देश्य लॉरेंस बिश्नोई, छेनू पहलवान, दीपक तीतर, भूपी राणा, विकास लगरपुरिया, आशीष चौधरी, गुरप्रीत सेखों, दिलप्रीत बाबा, हरसिमरत सिम्मा, अनुराधा जैसे खूंखार गैंगस्टरों के अलावा आतंकवादी अर्श दल्ला के आतंकी नेटवर्क को तोड़ना था.

यह सामान बरामद किया गया

आज के छापे में हथियार आपूर्तिकर्ताओं, फाइनेंसरों, रसद उपलब्ध कराने वाले और हवाला ऑपरेटरों के बारे में पता करना था, जो पाकिस्तान और कनाडा जैसे अन्य देशों के ड्रग तस्करों और आतंकवादियों के साथ काम करने वाले गिरोहों से जुड़े हैं. छापेमार टीम ने 2 मेमोरी कार्ड, 75 दस्तावेज, 39, 60,000 रुपए नकद, 60 मोबाइल फोन, 5 डीवीआर, 20 सिम कार्ड, 1 हार्ड डिस्क, 1 पेन ड्राइव, 1 डोंगल, 1 वाईफाई राउटर, एक डिजिटल घड़ी के अलावा 1 पिस्टल, मिश्रित गोला बारूद (जिंदा और इस्तेमाल किए गए कारतूस दोनों) जब्त किए हैं. 

Advertisement

NIA ने PFI के सदस्य को किया अरेस्ट, RSS नेता की हत्या से जुड़ा है मामला, समझें पूरा केस

टारगेट किलिंग की घटनाओं के बाद एक्शन में आया एनआईए 

अगस्त 2022 से टारगेट किलिंग, खालिस्तान समर्थक संगठनों को लेकर टेरर फंडिंग, जबरन वसूली आदि से संबंधित तीन मामले दर्ज होने के बाद एनआईए एक्शन में आया था और अब तक छह बार छापेमारी की जा चुकी है. इनमें सबसे चर्चित घटना पिछले साल पंजाब में महाराष्ट्र के बिल्डर संजय बियानी और अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अम्बिया की सनसनीखेज हत्या हुई थी.

जेलों में साजिश रचने का हुआ है खुलासा

एनआईए की जांच से पता चला है कि इन घटनाओं की साजिशें विभिन्न राज्यों की जेलों में रची जा रही थीं और विदेशों में स्थित गुर्गों के एक संगठित नेटवर्क द्वारा इसे अंजाम दिया जा रहा था. कई जेलों से कनेक्शन सामने आने और गिरोह के सेंटर बनने की खबरों के बाद इन गिरोहों की जानकारी जुटाई गई. हाल ही में गोइंदवाल जेल और तिहाड़ जेल के अंदर हिंसा और हत्या हुई थी.

दिल्ली से यूपी, पंजाब-राजस्थान तक 122 ठिकानों पर NIA के छापे, लॉरेंस-गोल्डी के करीबियों पर बड़ी कार्रवाई

एनआईए ने आगे पाया कि कई अपराधी भारत में गैंगस्टर्स को लीड कर रहे थे और फिर पाकिस्तान, कनाडा, मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भाग गए. ये गैंगस्टर देशभर की जेलों में बंद अपराधियों के साथ मिलकर बड़ी घटनाओं की योजना बनाने में लगे हुए थे. ये ग्रुप ड्रग्स और हथियारों की तस्करी, हवाला और जबरन वसूली के जरिए टारगेट किलिंग कर रहे थे और अपनी नापाक गतिविधियों के लिए धन जुटा रहे थे.

Advertisement

इन जगहों पर मारे गए छापे

बुधवार को जिन जगहों पर छापे मारे गए, उनमें पंजाब के अबोहर, मोगा, फाजिल्का, लुधियाना, मोहाली, फिरोजपुर, तरनतारन, लुधियाना, फरीदकोट, रूपनगर, नवाशहर, फिरोजपुर, अमृतसर, पटियाला, बरनाला और जालंधर जिले के ठिकाने शामिल हैं. वहीं, हरियाणा के गुरुग्राम, यमुना नगर, अंबाला, रोहतक, सिरसा, कुरुक्षेत्र और झज्जर जिले रेड पड़ी है. इसी तरह, राजस्थान के श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर और जयपुर जिला, उत्तर प्रदेश में बागपत, मेरठ और लखनऊ, मध्य प्रदेश के भिंड और बड़वानी जिला, दिल्ली/ एनसीआर में द्वारका, उत्तर, उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पूर्व, दक्षिण और बाहरी उत्तरी जिला शामिल है.

NIA कोलकाता की टीम ने सिमी के पूर्व सदस्य के घर में मारा छापा, ISIS से जुड़े होने का शक
 
इससे पहले एनआईए ने 231 स्थानों पर तलाशी ली थी और 1129 राउंड गोला-बारूद के साथ 4 घातक हथियारों समेत 38 हथियार जब्त किए थे. जांच टीम ने अब तक 87 बैंक खातों को सील कर दिया है और 331 डिजिटल उपकरणों, 418 दस्तावेजों और दो वाहनों को जब्त करने के अलावा 13 संपत्तियां कुर्क की हैं. दो भगोड़ों को आतंकवादी घोषित किया गया है और 10 व्यक्तियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट और 14 अन्य के खिलाफ एलओसी जारी किए गए हैं. एनआईए आतंकी नेटवर्क के साथ-साथ उनकी फंडिंग और सपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को खत्म करने के लिए आगे की जांच कर रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement