राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली, यूपी, पंजाब से राजस्थान तक देशभर में 122 ठिकानों पर छापेमारी की है. ये छापेमारी गैंगस्टर-खालिस्तानी टेरर नेटवर्क से जुड़े लोगों पर की गई है. बताया जा रहा है कि NIA ने ये छापेमारी लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, नीरज बवाना समेत दर्जन भर गैंगस्टर्स के करीबियों पर की गई है.
बताया जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी, उत्तराखंड, एमपी में 122 ठिकानों पर छापेमारी की गई है. ये छापेमारी आतंक-ड्रग्स के तस्करों-गैंगस्टरों से सांठगांठ के मामले में की गई है.
कहां कितने ठिकानों पर छापेमारी?
दिल्ली -NCR: 32 जगह NIA की रेड जारी है.
पंजाब-चंडीगढ़: 65 जगह पर छापेमारी की गई है
उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़, बरेली और लखीमपुर में छापे मारे गए हैं.
राजस्थान: 18 जगह पर NIA ने रेड डाली है.
मध्य प्रदेश: 2 जगह NIA छापेमारी कर रही है.
NIA गैंगस्टर्स और खालिस्तानी नेटवर्क पर दर्ज 5 केस में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि विदेशों में बैठे गैंगस्टर टेरर फंडिंग करके दहशत फैलाने की फिराक में हैं. पिछले दिनों में 14 देशों में बैठे 28 गैंगस्टरों की लिस्ट NIA ने MHA को सौंपी थी.
#WATCH | Visuals from Haryana's Bahadurgarh as NIA conducts searches at more than 100 locations across six states. The searches are underway in connection with terror-narcotics smugglers-gangsters nexus cases. pic.twitter.com/Z36i8oA8Kc
— ANI (@ANI) May 17, 2023
MHA से मिली हरी झंडी
MHA की हरी झंडी मिलने के बाद NIA ने विदेशों में बैठे गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी. सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में दूसरे गैंगस्टरों पर भी NIA बड़ा एक्शन ले सकती है.सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के अहम किरदार गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य मुख्यतौर पर NIA के निशाने पर हैं.
#WATCH | NIA is conducting searches at more than 100 locations in six states-Haryana, Punjab, Rajasthan, UP, Uttarakhand and MP in terror-narcotics smugglers-gangsters nexus cases.
— ANI (@ANI) May 17, 2023
(Visuals from Punjab's Bathinda) pic.twitter.com/mFgisHNcGo
ये गैंगस्टर निशाने पर
1. गोल्डी बराड़: पंजाब का निवासी है. लेकिन कनाडा या यूएसए में छिपा.
2. अनमोल बिश्नोई: मूल रूप से पंजाब का निवासी लेकिन यूएसए में छिपा हुआ है.
3. कुलदीप सिंह: पंजाब का रहने वाला लेकिन यूएई में बैठा है.
4. जगजीत सिंह : पंजाब का रहने वाला लेकिन फिलहाल मलेशिया में रह रहा है .
5. धर्मन कहलोन : पंजाब मूल का रहने वाला लेकिन यूएसए में छिपा.
6. रोहित गोदारा : राजस्थान मूल का रहने वाला लेकिन यूरोप में छिपा.
7. गुरविंदर सिंह : पंजाब मूल का रहने वाला लेकिन कनाडा में छिपा.
8. सचिन थापन: पंजाब मूल का रहने वाला लेकिन फिलहाल अजरबैजान में छिपा.
9. सतवीर सिंह : पंजाब मूल का रहने वाला लेकिन कनाडा में छिपा.
10. सनवर ढिल्लन: ये कनाडा का गैंगस्टर है, लेकिन इसके पूर्वज भारतीय थे .
11. राजेश कुमार: ब्राजील में है.
12. गुरप्रिंदर सिंह: पंजाब मूल का रहने वाला है, लेकिन ये कनाडा में छिपा.
13. दरमनजीत सिंह उर्फ दारमन कहलों: अमेरिका में छिपा.
14. अमृत बाल : अमेरिका में छुपा हुआ
15. सुखदूल सिंह उर्फ सुखा दुनेके : कनाडा में छिपा हुआ.
16. गुरपिंदर सिंह उर्फ बाबा दल्ला: कनाडा में छिपा हुआ है.
17. सतवीर सिंह वारिंग उर्फ सैम: कनाडा में रह रहा है.
18. लखबीर सिंह लांडा : कनाडा में छिपा हुआ है.
19: अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला : कनाडा में छिपा हुआ है.
20 . चरनजीत सिंह उर्फ रिंकू बिहला : कनाडा में छिपा हुआ.
21. रामदीप सिंह उर्फ रमन जज - कनाडा में छिपा हुआ.
22. गौरव पटियाल उर्फ लकी पटियाल: अर्मेनिया में छिपा हुआ है.
23. सुप्रीप सिंह हैरी चठ्ठा: मूल रूप से पंजाब का रहने वाला लेकिन जर्मनी में छिपा हुआ है .
24. रमनजीत सिंह उर्फ रोमी: हॉन्ग कॉन्ग.
25. गुरजंत सिंह उर्फ जनता : ऑस्ट्रेलिया में रह रहा.
26. संदीप ग्रेवाल उर्फ बिल्ला उर्फ सन्नी ख्वाजके : इंडोनेशिया में है.