scorecardresearch
 

पुलवामा केस में 13500 पन्नों की चार्जशीट, NIA ने खोला पाकिस्तान की आतंकी साजिशों का चिट्ठा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पुलवामा आतंकी अटैक केस में चार्जशीट दायर कर दी है. ये चार्जशीट 13500 पन्नों की है. चार्जशीट में एनआईए ने 19 आरोपी बनाए हैं. इनमें जैश-ए मोहम्मद का सरगना मौलाना मसूद अजहर भी शामिल है. 

Advertisement
X
IED बनाने के दौरान उमर फारूक, समीर डार और आदिल डार
IED बनाने के दौरान उमर फारूक, समीर डार और आदिल डार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलवामा आतंकी हमले में NIA ने दायर की चार्जशीट
  • 13500 पन्नों की चार्जशीट में बनाए गए 19 आरोपी
  • जैश सरगना मौलाना मसूद अजहर सबसे पहला आरोपी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पुलवामा आतंकी अटैक केस में चार्जशीट दायर कर दी है. ये चार्जशीट 13500 पन्नों की है, जो जम्मू की एनआईए कोर्ट में फाइल की गई है. चार्जशीट में एनआईए ने 19 आरोपी बनाए हैं, इनमें से 6 आतंकियों की मौत हो चुकी है. आरोपियों में जैश-ए मोहम्मद का सरगना मौलाना मसूद अजहर भी शामिल है. जबकि हमले को अंजाम देने वाला आत्मघाती आतंकी आदिल डार धमाके में ही मारा गया था.

Advertisement

जम्मू के एनआईए कोर्ट में पुलवामा हमले को लेकर चल रही सुनवाई 1 सितंबर तक के लिए टाल दी गई है. आज मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान 13,500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला किया गया था. एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरी कार सीआरपीएफ के काफिले से टकरा दी थी. इस धमाके में 40 जवान शहीद हो गए थे. एनआईए तब से ही इस मामले की जांच कर रही थी. अब एनआईए ने 13500 पन्नों की चार्जशीट दायर की है. 

इस आतंकी हमले को आदिल अहमद डार नाम के आत्मघाती आतंकी ने अंजाम दिया था. जो मारा गया था. आदिल के साथ मिलकर हमले के लिए आईईडी बनाने वाला उमर फारूक भी मारा गया है.एनआईए ने ऐसे लोगों को भी अपनी चार्जशीट में आरोपी बनाया जो आदिल के मददगार थे. साथ ही पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के आकाओं को भी चार्जशीट में आरोपी बनाया गया है. 

Advertisement

ये हैं 7 पाकिस्तानी आरोपियों के नाम

जैश-ए मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर को एनआईए ने अपनी चार्जशीट में सबसे पहला आरोपी बनाया है. मसूद के अलावा उसके भाई अब्दुल राउफ और मौलाना अम्मार को भी आरोपी बनाया गया है. मौलाना अम्मार बालाकोट में जैश के आतंकियों को ट्रेनिंग देता है. इनके अलावा इस्माइल, उमर फारूक, कामरान अली और कारी यासिर के नाम भी चार्जशीट में हैं. ये चारों भी पाकिस्तानी हैं. इनमें से उमर, यासिर और कामरान मारे जा चुके हैं. 

कश्मीर में मौजूद मददगार भी फंसे

पुलवामा हमले को अंजाम देने वाले आदिल डार के कई मददगार भी थे, एनआईए ने ऐसे लोगों को भी आरोपी बनाया है. आदिल डार के साथ मददगारों को भी आरोपी बनाया गया है. इनमें शाकिर बशीर, इंशा जहां, पीर तारिक अहमद, वैज़-उल इस्लाम, अब्बास राथर, बिलाल अहमद कूचे, इकबाल राथर, समीर अहमद डार, अशाक अहमद नेंगरू, आदिल अहमद डार, सज्जाद अहमद भट्ट और मुदस्सिर अहमद खान शामिल हैं. यानी सात आरोपी पाकिस्तानी हैं, जबकि 12 कश्मीरी हैं. कश्मीरी आतंकियों में आदिल डार, सज्जाद अहमद भट्ट और मुदस्सिर अहमद खान मारे जा चुके हैं.

 शाकिर ने हमले के लिए कार उपलब्ध कराई थी, साथ ही विस्फोटक, आईईडी भी उपलब्ध कराया था. अब्बास राथर ने ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए हमले में मदद की थी.

Advertisement

पाकिस्तान के बहावलपुर में रची गई थी पुलवामा हमले की साजिश, पढ़ें- NIA की चार्जशीट 


 

 

Advertisement
Advertisement