खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डाला के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए एनआईए बड़े स्तर पर छापेमारी कर रही है. मामले में एनआईए जांच के मुताबिक, तीनों सहयोगी खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के आतंकवादी अर्श डाला के निर्देश पर भारत में एक बड़ा आतंकी-गैंगस्टर सिंडिकेट चला रहे थे. दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में छापेमारी चल रही है.
एनआईए के मुताबिक, आरोपी हैरी मौर और हैरी राजपुरा स्लीपर सेल के रूप में काम कर रहे थे और उन्हें राजीव कुमार द्वारा पनाह दी जा रही थी. तीनों ने डाला के निर्देश पर और उससे प्राप्त धन से कई आतंकी हमलों को अंजाम देने की योजना बनाई थी. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी इस मामले की जांच में लगातार जुटी हुई है. इसके नेटवर्क खासतौर पर दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: फिर सामने आया टुड्रो सरकार का असली चेहरा, खालिस्तानी गिरोह का हिस्सा रहे पुलिस अधिकारी को दी क्लीन चिट
गिरोह के शूटर थे हैरी मौर और हैरी राजपुरा
केंद्रीय एजेंसी के मुताबिक, हैरी मौर और हैरी राजपुरा गिरोह के शूटर थे. उनके पास टार्गेट किलिंग को अंजाम देने का आदेश था. राजीव कुमार उर्फ शीला को हैरी मौर और हैरी राजपुरा को पनाह देने के लिए अर्श डाला से धन मिल रहा था. एनआईए जांच से यह भी पता चला है कि राजीव कुमार अर्श डाला के निर्देश पर अन्य दो के लिए रसद सहायता और हथियारों की व्यवस्था भी कर रहा था.
यह भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ प्लान से कनाडा में घिरे ट्रूडो, खालिस्तानी सांसद जगमीत ने भी साधा निशाना
दिल्ली-एनसीआर में सुबह से चल रही छापेमारी
एनआईए ने 23 नवंबर 2023 को हैरी मौर और हैरी राजपुरा और 12 जनवरी 2024 को राजीव कुमार को गिरफ्तार किया था. पूरे आतंकी-गैंगस्टर सिंडिकेट को नष्ट करने के लिए जांच जारी है. बताया जा रहा है कि केंद्रीय एजेंसी एनआईए दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में रेड कर रही है. यह छापेमारी गैंगस्टर नेटवर्क केस में की जा रही है. आतंकी अर्श डाला के खिलाफ जांच एजेंसियों ने पहले भी कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह से है एजेंसी के अधिकारी रेड में जुटे हैं.