गोवा पुलिस (Goa Police) के एंटी नारकोटिक्स स्क्वॉड (Anti Narcotics Squad) ने नाइजीरिया (Nigerian) की 23 वर्षीय छात्रा फेथ चिमेरी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि छात्रा के पास से 15 लाख रुपये की नशीली दवाएं मिली हैं. सूचना मिलने के बाद उसे मापसा से गिरफ्तार कर लिया गया. चिमेरी एक नाइजीरियाई लड़की है, जो स्टूडेंट वीजा पर भारत आई थी. वह 2022 से भारत में रह रही है.
गोवा पुलिस की एंटी नॉरकोटिक्स टीम को नशीली दवाओं के बारे में सूचना मिली थी. इसी के बाद से टीम अलर्ट थी और लगातार नजर बनाए हुए. जैसे ही सूचना पुख्ता हुई तो पुलिस ने तुरंत आरोपी स्टूडेंट को पकड़ लिया. उसके पास तलाशी में नशीली दवा मिली है. पुलिस का कहना है कि यह छात्रा बेंगलुरु से 15 लाख रुपये का एम्फ़ैटेमिन गांजा लेकर मंगलवार को गोवा पहुंची थी.
यह भी पढ़ें: Delhi: बुराड़ी में किराए पर रहने आए थे 4 नाइजीरियन, ब्लास्ट में दो की मौत, जांच में खुला ये राज
उत्तरी गोवा के पुलिस अधीक्षक अक्षत कौशल ने बताया कि गोवा पहुंचने के बाद एंटी नॉरकोटिक्स टीम ने मापसा बस स्टैंड पर युवती को हिरासत में ले लिया. इसके बाद उसकी तलाशी ली गई. एसपी ने बताया कि इस छात्रा ने साल 2022 में लखनऊ में पढ़ाई के लिए वीजा प्राप्त किया था. उसी वीजा पर वह भारत में रह रही थी.
गोवा के एसपी ने बताया कि छात्रा पिछले दो साल से पढ़ाई नहीं कर रही थी. साल 2022 में नाइजीरिया से स्टूडेंट वीजा पर भारत आने के बाद वह दिल्ली में रह रही थी. वह बुधवार को दिल्ली से बेंगलुरु गांजा लेकर गोवा पहुंची थी. पुलिस को इस संबंध में सूचना मिल गई, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची. बुधवार सुबह गोवा पुलिस ने छात्रा को हिरासत में ले लिया. गोवा पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है कि आखिर और कौन लोग इस रैकेट से जुड़े हैं.