scorecardresearch
 

नशीली दवा के साथ गोवा में पकड़ी गई नाइजीरियन लड़की, 2022 में स्टूडेंट VISA पर आई थी भारत

गोवा (Goa) में एक नाइजीरियन लड़की (Nigerian girl) नशीली दवाओं के साथ पकड़ी गई है. पुलिस का कहना है कि ये लड़की साल 2022 से स्टूडेंट वीजा पर भारत में रह रही है. उसके पास 15 लाख की नशीली दवा मिली है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Advertisement
X
गोवा में पकड़ी गई नाइजीरियन लड़की. (Representational image)
गोवा में पकड़ी गई नाइजीरियन लड़की. (Representational image)

गोवा पुलिस (Goa Police) के एंटी नारकोटिक्स स्क्वॉड (Anti Narcotics Squad) ने नाइजीरिया (Nigerian) की 23 वर्षीय छात्रा फेथ चिमेरी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि छात्रा के पास से 15 लाख रुपये की नशीली दवाएं मिली हैं. सूचना मिलने के बाद उसे मापसा से गिरफ्तार कर लिया गया. चिमेरी एक नाइजीरियाई लड़की है, जो स्टूडेंट वीजा पर भारत आई थी. वह 2022 से भारत में रह रही है.

Advertisement

गोवा पुलिस की एंटी नॉरकोटिक्स टीम को नशीली दवाओं के बारे में सूचना मिली थी. इसी के बाद से टीम अलर्ट थी और लगातार नजर बनाए हुए. जैसे ही सूचना पुख्ता हुई तो पुलिस ने तुरंत आरोपी स्टूडेंट को पकड़ लिया. उसके पास तलाशी में नशीली दवा मिली है. पुलिस का कहना है कि यह छात्रा बेंगलुरु से 15 लाख रुपये का एम्फ़ैटेमिन गांजा लेकर मंगलवार को गोवा पहुंची थी.

यह भी पढ़ें: Delhi: बुराड़ी में किराए पर रहने आए थे 4 नाइजीरियन, ब्लास्ट में दो की मौत, जांच में खुला ये राज

उत्तरी गोवा के पुलिस अधीक्षक अक्षत कौशल ने बताया कि गोवा पहुंचने के बाद एंटी नॉरकोटिक्स टीम ने मापसा बस स्टैंड पर युवती को हिरासत में ले लिया. इसके बाद उसकी तलाशी ली गई. एसपी ने बताया कि इस छात्रा ने साल 2022 में लखनऊ में पढ़ाई के लिए वीजा प्राप्त किया था. उसी वीजा पर वह भारत में रह रही थी.

Advertisement

गोवा के एसपी ने बताया कि छात्रा पिछले दो साल से पढ़ाई नहीं कर रही थी. साल 2022 में नाइजीरिया से स्टूडेंट वीजा पर भारत आने के बाद वह दिल्ली में रह रही थी. वह बुधवार को दिल्ली से बेंगलुरु गांजा लेकर गोवा पहुंची थी. पुलिस को इस संबंध में सूचना मिल गई, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची. बुधवार सुबह गोवा पुलिस ने छात्रा को हिरासत में ले लिया. गोवा पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है कि आखिर और कौन लोग इस रैकेट से जुड़े हैं.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement