देश में जहां कोविड के मामले (Corona cases in India) पिछले 24 घंटे में कुछ घटे हैं, वहीं जम्मू से चिंता बढ़ाने वाली खबर आई है. वहां कोविड संक्रमण दर में वृद्धि के बाद नाइट कर्फ्यू (Night Curfew in Jammu) का टाइम दो घंटे बढ़ा दिया गया है.
जम्मू के डिप्टी कमिश्नर ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. लिखा, 'जम्मू में कोरोना संक्रमण दर बढ़ रही है. DDMA की तरफ से 17 तारीख से नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है. इसमें रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए नाइट कर्फ्यू रहेगा.' पिछली बार इसे 11 से 5 के लिए लगाया गया था. फिलहाल नाइट कर्फ्यू कबतक जारी रहेगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है.
जम्मू-कश्मीर में फिलहाल 1517 कोरोना एक्टिव केस हैं. वहां अबतक कोरोना से 4453 लोगों ने जान गंवाई है. प्रदेश में अबतक 328318 मरीजों ने कोरोना को हरा दिया है.
देश में सुधर रहे हालात
पिछले 24 घंटे में देश में 10,197 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. 287 दिनों में ये सबसे कम नए मामले हैं. पिछले 24 घंटे में 12,134 रिकवरी और 301 मौतें दर्ज की गई हैं. फिलहाल एक्टिव केस 1,28,555 हैं, ये नंबर पिछले 527 दिनों में सबसे कम है.
केरल की बात करें तो वहां पिछले 24 घंटे में 5,516 नए मामले सामने आए. वहीं तमिलनाडु में 802, पश्चिम बंगाल में 782, महाराष्ट्र में 686 और मिजोरम में 611 मामले सामने आए थे. दिल्ली की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में 44 नए कोरोना केस सामने आए और कोई मौत नहीं हुई.