तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में एक सरकारी आवासीय विद्यालय में शनिवार को नौवीं कक्षा की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार, छात्रा ने अपने दुपट्टे से कक्षा के पंखे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार सुबह हुई, जब छात्रा ने अंदर से क्लास का दरवाजा बंद कर लिया, जब उसने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला, तो उसकी सहपाठियों ने शिक्षकों को इसकी जानकारी दी. दरवाजा तोड़ने पर छात्रा पंखे से लटकी हुई मिली.
पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. छात्रा की आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
छात्रा के परिवार को इस घटना की सूचना दी गई है. स्कूल प्रशासन ने घटना को दुखद बताते हुए जांच में सहयोग करने का आश्वासन दिया है.
राज्य में इस घटना ने फिर से छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य और उनके लिए मौजूद सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि स्कूलों में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता और काउंसलिंग सुविधाओं को मजबूत करने की जरूरत है ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
वहीं इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि विस्तृत जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट हो पाएगी. छात्रा की इस दुखद मौत से पूरे स्कूल में सन्नाटा पसरा हुआ है.