scorecardresearch
 

भगोड़े नीरव मोदी को झटका, उसकी कंपनी के बेशकीमती हीरे और जेवरातों की होगी नीलामी

Nirav Modi Jewellery Auction: भगोड़ा नीरव मोदी 2018 को देश छोड़कर फरार हो गया था. उस पर लगातार कानून का शिकंजा कसता जा रहा है. अब उसके स्वामित्व वाली कंपनी के आभूषणों की नीलामी होने जा रही है. यह नीलामी 25 मार्च को होगी.

Advertisement
X
शांतनु रे ने जारी किया बिक्री नोटिस (फाइल फोटो)
शांतनु रे ने जारी किया बिक्री नोटिस (फाइल फोटो)

भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को एक और झटका लगने वाला है. नीरव मोदी के स्वामित्व वाली फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल कंपनी के सोने, प्लेटिनम, हीरे और आभूषणों की 25 मार्च को नीलामी होने जा रही है. शांतनु टी रे ने नीलामी को लेकर बिक्री नोटिस भी जारी कर दिया है. मालूम हो कि शांतनु को फरवरी 2020 में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ ने फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल के लिक्विडेटर के रूप में नियुक्त किया था. शांतनु रे ही कंपनी के मामलों का प्रबंधन कर रहे हैं.

Advertisement

नोटिस के मुताबिक नीलाम की जानी वस्तुओं का आरक्षित मूल्य नीलामी के दिन ही घोषित किया जाएगा. नीलाम की जानी वाली वस्तुओं की सूची में तैयार आभूषण, लूज डायमंड और कलर स्टोन, अधूरे रूप से तैयार आभूषण, सोना, प्लेटिनम और चांदी शामिल हैं. शांतनु रे ने कीमती वस्तुओं के मूल्य का निर्धारण करने के लिए जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को नियुक्त किया है. 

नीरव मोदी 2018 से देश से फरार है. प्रवर्तन निदेशालय नीरव मोदी की कॉर्पोरेट देनदार के कार्यालयों/कारखानों और अन्य सभी प्रमुख और पर्याप्त संपत्ति को कुर्क कर चुका है. नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने देश के सबसे बड़े बैंक धोखाधड़ी में से एक को अंजाम दिया है.

उन्होंने सरकार के स्वामित्व वाले पंजाब नेशनल बैंक के कुछ बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से 14,000 करोड़ रुपये निकालने के लिए फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (LoUs) के जरिए घोटाले का षड्यंत्र रचा है. नीरव मोदी अपने और अपने सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज होने से कुछ दिन पहले ही कानून से बचने के लिए भारत छोड़कर भाग गया था.

Advertisement
Advertisement