scorecardresearch
 

नीरव मोदी की पत्नी एमी पर कसा शिकंजा, इंटरपोल ने जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस

भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी की पत्नी एमी मोदी के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है. इंटरपोल ने एमी मोदी के खिलाफ भारत में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत दर्ज मामले के आधार पर रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है.

Advertisement
X
नीरव मोदी (फाइल फोटो)
नीरव मोदी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जारी हुआ नोटिस
  • अधिकारियों ने की इंटरपोल के नोटिस की पुष्टि
  • ब्रिटेन की जेल में बंद है भगोड़ा कारोबारी नीरव मोदी

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के आरोपी भगोड़ा कारोबारी नीरव मोदी पर शिकंजा और कस गया है. भगोड़े कारोबारी नीरव की पत्नी एमी मोदी के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है. इंटरपोल ने एमी मोदी के खिलाफ भारत में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत दर्ज मामले के आधार पर रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है.

Advertisement

अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. अधिकारियों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इंटरपोल से एमी मोदी के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग केस का हवाला देते हुए रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग की थी. इंटरपोल ने ईडी की पहल पर रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है. बताया जा रहा है कि एमी मोदी को आखिरी बार पिछले साल अमेरिका में देखा गया था.

नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर शिकंजा, ED हांगकांग से वापस लाई 1350 करोड़ की ज्वेलरी

गौरतलब है कि ईडी ने नीरव मोदी की विदेशों में मौजूद 600 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति सीज की थी. इनमें अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में नीरव मोदी के परिवार के दो फ्लैट्स भी शामिल हैं. ईडी ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी, जिसमें इन फ्लैट्स के लाभार्थी के तौर पर एमी को आरोपी बनाया था. एमी मोदी साल 2018 में पीएनबी घोटाला सामने आने के बाद से फरार बताई जाती हैं.

Advertisement

बता दें कि हजारों करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी को ब्रिटेन के लंदन में गिरफ्तार किया गया था. वह अभी लंदन की जेल में बंद है. इस मामले में नीरव का रिश्तेदार मेहुल चौकसी भी आरोपी है. नीरव को भारत लाने के लिए एजेंसियां प्रत्यर्पण की कोशिश में हैं.

 

Advertisement
Advertisement