scorecardresearch
 

'UPA ने 10 साल में जो नुकसान किया, हमारे 4-5 साल उसकी सफाई में निकल गए', बैंकों के सवाल पर बोलीं वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने यूपीए सरकार की विफलताओं और मोदी सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था में लाए सुधारों की चर्चा की। राहुल गांधी के 'मेक इन इंडिया' आलोचना पर भी प्रतिक्रिया दी और चीन के मुद्दे पर कांग्रेस की स्थिति को उजागर किया।

Advertisement
X
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. आजतक से खास बातचीत में उन्होंने राहुल के दावों को खारिज किया और दावा किया कि यूपीए की सरकार में कुछ भी नहीं हुआ था. उन्होंने कहा कि इकोनॉमी की हालत पर ही बात कर लेते हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि उनके 10 साल के कार्यकाल में इकोनॉमी नीचे से पांचवें नंबर पर थी और मोदी जी ने इकोनॉमी को ऊपर से पांचवें स्थान पर पहुंचा दिया. उन्होंने कहा कि दस साल में जो उन्होंने (यूपीए सरकार) ने किया, उसे साफ करने में हमें चार-पांच साल लग गए.

Advertisement

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंक और व्यवसायों के कथित खस्ता हाल का भी दावा किया और कहा कि राहुल गांधी को औकात नहीं है बोलने की. उन्होंने दावा किया कि यूपीए के दस साल में व्यवसायी अपने काम पर ताला लगा रहे थे. बैंकों को कितना नुकसान हुआ और बैंकों की वजह से इस देश की इकोनॉमी को कितना ज्यादा नुकसान हुआ. जिन्हें बैंक से बेनिफिट मिला वो इस देश से चले गए. उनके कार्यकाल में इकोनॉमिक ऑफेंडर्स पैसा लेकर भाग गए.

यह भी पढ़ें: 'मैन्युफैक्चरिंग के नाम पर हम सिर्फ चाइनीज मोबाइल असेंबल कर रहे हैं', मेक इन इंडिया पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल

बैंकों के नुकसान की हम कर रहे भरपाई!

वित्त मंत्री ने बताया कि बैंकों का जितना नुकसान हुआ है, ईडी के द्वारा उनके कार्यकाल में जो लोग पैसा लेकर भाग गए, उनकी संपत्ति को हम जब्त करके, कोर्ट ऑर्डर के बाद आज 18-22 हजार करोड़ रुपये बैंक को वापस दिए जा रहे हैं, तो उनकी (राहुल गांधी) औकात नहीं है बोलने की.

Advertisement

'चीन ने जमीन कब्जाई', राहुल के इस दावे पर क्या बोलीं सीतारमण?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी के उन दावों पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा कि चीन ने भारत की जमीन कब्जा रखी है. उन्होंने कहा कि इनके दादा जी के समय चीन और पाकिस्तान ने कितनी जमीन कब्जाई लद्दाख की? क्या आपने एमओयू साइन करते वक्त बोला चीन को कि हमारी जमीन लौटा दो? वित्त मंत्री उस कथित एमओयू साइनिंग का दावा कर रही थीं, जिसमें सोनिया गांधी भी शामिल थीं और वो तस्वीर अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर किया जाता है.

राहुल गांधी के 'Make In India' के दावे पर क्या बोलीं वित्त मंत्री?

राहुल गांधी ने लोकसभा में दावा किया कि 'Make In India' फेल हो गया, इसलिए आज चीन हमारी जमीन में घुस आया है. यह पूछे जाने पर कि आखिर राहुल गांधी ऐसा क्यों कह रहे हैं कि भारत में 'Make In India' नहीं बल्कि 'Assemble In India' हो रहा है? निर्मला सीतारमण ने कहा कि पहले आप (राहुल गांधी) जवाब दो कि सेमीकंडक्टर का तीसरा प्लांट लग रहा है तो क्या वो Assembly है?

यह भी पढ़ें: 'विदेश मंत्री को ट्रंप के शपथ ग्रहण में PM को बुलाने के लिए...', राहुल के बयान पर संसद में हंगामा

Advertisement

वित्त मंत्री ने कहा कि मान लो वो असेंबली ही है, तो आज इतना एक्सपोर्ट हो रहे हैं, क्योंकि इंटरनेशनल क्लास का फोन हम बना पा रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी से पूछा कि आपने अपने दस साल में क्या किया? अगर उनमें दम है तो फैक्ट्स के साथ उन्हें बोलना चाहिए. आपके दस साल में क्या हुआ? देश का नुकसान और सिर्फ उस दस साल की बात नहीं है, बल्कि हमने अपना चार-पांच साल उनका झाड़ू-पोंछा करने में बिताया और अब हम कमबैक कर गए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement