'कैश फॉर क्वेरी' के आरोपों पर घिरीं तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. पैसे लेकर सवाल पूछने की शिकायत को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने एथिक्स कमेटी (आचार समिति) को भेज दिया है. महुआ को अब लोकसभा की एथिक्स कमेटी के सामने पेश होना पड़ सकता है.
निशिकांत दुबे का नया आरोप
वहीं बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक बार फिर महुआ पर गंभीर आरोप लगाया है, महुआ मोइत्रा का नाम लिए बगैर आरोप लगाते हुए दुबे ने कहा कि सांसद जब भारत में थी तो उनकी लोकसभा का लॉगिन दुबई से हुआ था. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'कुछ पैसे के लिए एक सांसद ने देश की सुरक्षा को गिरवी रखा. दुबई से संसद के id खोले गए,उस वक़्त कथित सांसद भारत में ही थे. इस NIC पर पूरी भारत सरकार है,देश के प्रधानमंत्री जी,वित्त विभाग,केन्द्रीय एजेंसी. क्या अब भी तृणमूल कांग्रेस व विपक्षियों को राजनीति करना है,निर्णय जनता का ,NIC ने यह जानकारी जॉंच एजेंसी को दी है.'
ये भी पढ़ें: पैसे लेकर सवाल पूछने पर घिरीं महुआ मोइत्रा... आखिर लोकसभा में प्रश्न पूछने का तरीका क्या है?
महुआ के सवाल
इससे पहले जब महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी पर सवाल उठाए तो निशिकांत दुबे ने तब भी उन पर पलटवार किया. महुआ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष मीडिया से खुलकर बात करते हैं. लोकसभा नियम देख लें. "शपथपत्र" मीडिया तक कैसे पहुंच गया है? चेयरमैन को पहले इसकी जांच करानी चाहिए कि ये कैसे लीक हुआ.मैं फिर दोहरा रही हूं कि बीजेपी का एक सूत्रीय एजेंडा अडाणी पर मेरा मुंह बंद करने के लिए मुझे लोकसभा से निष्कासित करना है.'
उन्होंने कहा कि अगर सीबीआई और एथिक्स कमेटी (जिसमें भाजपा सदस्यों का पूर्ण बहुमत है) मुझे बुलाएगी तो मैं उनके सवालों के जवाब दूंगी.'दरअसल एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष भाजपा सांसद विनोद सोनकर हैं और इस कमेटी में 15 लोग हैं जिसमें से 7 भाजपा सांसद हैं.
ये भी पढ़ें: केस से क्यों हट गए महुआ मोइत्रा के वकील? जानिए दिल्ली हाईकोर्ट में क्या-क्या हुआ
निशिकांत दुबे का पलटवार
महुआ के इस पोस्ट के बाद उन पर निशाना साधते हुए निशिकांत दुबे ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, 'चोरी पकड़ाने के बाद टीएमसी के सांसद ने स्पीकर ओम बिरला के ऊपर एथिक्स कमेटी में NDA सांसदों की ज़्यादा संख्या का आरोप लगाया है. जनता को गुमराह करने वाले व्यक्तियों के लिए बता दूं कि कांग्रेस के समय भी UPA गठबंधन के वही 10 लोग तथा एक निर्दलीय सदस्य Ethics Committee में था,आज भी हमारी संख्या 10 ही है,जबकि बीजेपी की सदस्य संख्या आज के कांग्रेस के मुक़ाबले 2.5 गुणा ज़्यादा यानि कुल 120 की संख्या थी. बिना कमेटी बैठक के ही चीनी Firebrand को घिघियाते यानि डरते देख रहा हूँ'
महुआ मोइत्रा बड़ी मुश्किल में फंस गईं, हीरानंदानी के आरोपों पर टालमटोल जवाब तो देखिए...