scorecardresearch
 

'गोडसे पर गर्व है', फेसबुक कमेंट के लिए NIT की प्रोफेसर पर केरल पुलिस ने दर्ज किया केस

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT ) कालीकट की एक प्रोफेसर को ‘नाथूराम गोडसे पर गर्व’ है बोलना भारी पड़ गया. उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से जानबूझकर उकसाना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.

Advertisement
X
नाथूराम गोडसे पर गर्व' बोलकर फंसीं NIT कालीकट की प्रोफेसर
नाथूराम गोडसे पर गर्व' बोलकर फंसीं NIT कालीकट की प्रोफेसर

केरल पुलिस ने सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर महात्मा गांधी की हत्या के लिए नाथूराम गोडसे पर ‘गर्व करने’ की टिप्पणी के लिए कालीकट स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) की एक महिला प्रोफेसर के खिलाफ शनिवार को मुकदमा दर्ज किया है. 

Advertisement

स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) सहित विभिन्न छात्र संगठनों ने शहर के कई थानों में प्रोफेसर ए. शैजा के खिलाफ कई शिकायतें दीं, जिसके बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई. प्रोफेसर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से जानबूझकर उकसाना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.

गोडसे पर की थी टिप्पणी

महिला प्रोफेसर ने वकील कृष्णा राज की एक पोस्ट पर टिप्पणी की थी, जिन्होंने गोडसे की तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा था कि हिंदू महासभा के कार्यकर्ता नाथूराम विनायक गोडसे भारत में कई लोगों के नायक हैं. कुन्नामंगलम और नादक्कवु पुलिस स्टेशन उन स्टेशनों में से थे जहां उसके खिलाफ शिकायतें दर्ज की गई थीं.

एनआईटी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की वरिष्ठ संकाय सदस्य शाइजा ने 30 जनवरी को फेसबुक पर एक टिप्पणी पोस्ट की जिसमें कहा गया था, "भारत को बचाने के लिए गोडसे पर गर्व है." उन्होंने वकील कृष्णा राज की एक पोस्ट पर यह कमेंट किया था, जिन्होंने गोडसे की तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा था कि हिंदू महासभा के कार्यकर्ता नाथूराम विनायक गोडसे भारत में कई लोगों के नायक हैं.

Advertisement

पहले भी विवादों में रहा है यह एनआईटी

जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू हो गयी है. हालांकि, मामला विवाद बढ़ने पर प्रोफेसर ने अपना कमेंट डिलीट कर दिया. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन पर छात्रों के एक वर्ग द्वारा जश्न मनाने के बाद एनआईटी पिछले कुछ हफ्तों से विवादों में घिरा हुआ है. वैशाख नामक एक छात्र, जिसने कथित तौर पर जश्न मनाने का विरोध किया था, को छात्रों के दो वर्गों के बीच विवाद के बाद कॉलेज द्वारा निलंबित कर दिया गया था.
 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement