scorecardresearch
 

इकोनॉमी को रफ्तार देने पर जोर, आम बजट से पहले पीएम मोदी ने की अर्थशास्त्रियों से चर्चा

इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार और नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत समेत कई अन्य लोग शामिल हुए.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक (PIB)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक (PIB)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अर्थशास्त्रियों संग पीएम मोदी की बैठक
  • नीति आयोग ने की अगुवाई
  • आम बजट से पहले अहम है ये बैठक

पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के कई बड़े अर्थशास्त्रियों और विभिन्न सेक्टर्स के एक्सपर्ट्स के साथ बैठक की. इस बैठक का आयोजन नीति आयोग ने किया. बैठक में कोरोना काल में इकोनॉमिक एजेंडा को लेकर चर्चा हुई. आगामी आम बजट के पहले हुई ये बैठक कई मायनों में अहम है. 

Advertisement

इस बैठक में मौजूद सभी लोग इस बात पर सहमत हुए कि अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे मजबूत रिकवरी की ओर बढ़ रही है. जल्द ही भारत की विकास दर में मजबूत वृद्धि होगी और सुझाए गए उपायों का असर आर्थिक-सामाजिक क्षेत्र में दिखाई देगा. इसके अलावा बैठक में भाग लेने वालों ने पिछले कुछ वर्षों में किए गए मजबूत संरचनात्मक सुधार उपायों के बारे में बताया और वे कैसे एक आत्मानिर्भर भारत के निर्माण में मदद करेंगे, इस पर चर्चा की.

कई अर्थशास्त्रियों ने वित्तीय क्षेत्र में सुधार पर भी चर्चा की. अर्थशास्त्रियों ने यह भी कहा कि सरकार को 2021- 22 के आगामी बजट में राजकोषीय घाटे के प्रति उदार रुख अपनाना चाहिए. 

कुछ अर्थशास्त्रियों ने निर्यात प्रोत्साहनों पर ध्यान देने की बात कही. साथ ही कहा कि घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिये यह जरूरी है. अर्थशास्त्रियों ने निवेशकों का विश्वास बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाये जाने पर जोर दिया.

Advertisement

वहीं, पीएम मोदी ने वर्चुअली हुई इस बैठक के दौरान एक्सपर्ट्स से प्राप्त इनपुट की सराहना की. साथ ही राष्ट्रीय विकास एजेंडा को निर्धारित करने में निभाई गई ऐसी बातचीत की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया. पीएम ने बताया कि कैसे कोविड-19 महामारी और उसके बाद के प्रबंधन ने नई पेशेवर चुनौतियां पैदा कीं.

उन्होंने आत्मनिर्भर भारत योजना और  इंटरनेट कनेक्टिविटी योजना का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने वैश्विक मंदी के बावजूद अप्रैल और अक्टूबर के बीच विदेशी प्रत्यक्ष निवेश में 11% की वृद्धि के साथ भारत के विकास में विदेशी निवेशकों द्वारा दिखाए गए विश्वास पर चर्चा की. 

देखें: आजतक LIVE TV

आपको बता दें कि इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार और नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत समेत कई अन्य लोग शामिल हुए. साथ ही पीएम के प्रधान सचिव, PM के प्रमुख सलाहकार, कैबिनेट सचिव ने भी बैठक में भाग लिया. 

वहीं, बैठक में शामिल होने वाले प्रमुख अर्थशास्त्रियों में अरविंद पनगढ़िया, अरविंद विरमानी, अभय पेठे, अशोक लाहिड़ी, अबेक बरुआ, इला पटनायक, केवी कामथ, मोनिका हालन, राजीव मन्त्री, राकेश मोहन, रवींद्र ढोलकिया, सौम्या कांति घोष, शंकर आचार्य, शेखर शाह, सोनल वर्मा, सुनील वर्मा मौजूद रहे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement