scorecardresearch
 

'मैं खाने का शौकीन हूं, शाम 7 बजे के बाद सोचता हूं कौन से होटल में जाना है', बोले नितिन गडकरी

Agenda AajTak 2022: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को एजेंडा आजतक 2022 में दिल्ली के प्रदूषण को लेकर गहरी चिंता जाहिर की. इस दौरान उन्होंने अपनी सेहत पर भी बात की. उन्होंने बताया कि कैसे अपने खाने के शौक को खत्म किए बिना अपना वजन 135 किलो से घटाकर 89 किलो कर लिया है. 

Advertisement
X
एजेंंडा आजतक 2022 में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शिरकत की (फाइल फोटो)
एजेंंडा आजतक 2022 में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शिरकत की (फाइल फोटो)

Agenda AajTak 2022: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को एजेंडा आजतक 2022 के महामंच पर अपनी सेहत को लेकर खुल कर बात की. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा- मैं खाने का बहुत शौकीन हूं. शाम 7 बजे के बाद सबसे पहले एक बात बहुत गंभीरता से सोचता हूं कि आज कौन से होटल में जाना है और क्या खाना है.

Advertisement

खुद को अचानक से फिट करने पर उन्होंने बताया कि उनकी खाने की नियत में कोई कमी नहीं आई है लेकिन खाने की मात्रा में जरूर कमी आई है. उन्होंने बताया कि उनका वजन कभी 135 किलो था जो अब घटकर 89 किलो हो गया है.

उन्होंने बताया कि कोविड पॉजिटिव होने के दौरान एक महिला डॉक्टर ने उन्हें प्राणायाम सिखाया. वह अब करीब सवा घंटा प्राणायाम करते हैं, उसके बाद कुछ देर व्यायाम करते हैं. ऐसा करके ही उन्होंने अपनी फिटनेस और एनर्जी बढ़ाई है. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वे सबसे पहले अपनी सेहत पर ध्यान दें.

दिल्ली के प्रदूषण को गंभीरता से लेना होगा

एजेंडा आजतक में नितिन गडकरी ने अपनी बात रखते हुए दिल्ली के प्रदूषण को लेकर भी गहरी चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि दिल्ली के प्रदूषण को बहुत ही गंभीरता से लेना होगा. उन्होंने कहा कि यहां सबसे ज्यादा प्रदूषण उद्योग और ट्रांसपोर्ट के कारण होता है. इसके बाद पराली की वजह से यहां की हवा खराब होती है. उन्होंने कहा- मैं दिल्ली के प्रदूषण को पांच साल में खत्म करना चाहता हूं. उन्होंने कहा है कि मेरे संकल्प है कि मैं इंडिया को प्लूशन फ्री कर दूं.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि वह जल्द ही पराली से बायो बिटुमिन तैयार करने वाला प्लांट शुरू करने वाले हैं. यह बयो बिटुमिन किसान ही तैयार करेंगे और सरकार किसानों से इसे खरीदेगी. इससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और खेती के क्षेत्र में अलग तरह की क्रांति आएगी.

उन्होंने बताया कि पराली से बायो सीएनजी भी तैयार करने पर काम हो रहा है. उन्होंने बालों से अमीनो एसिड तैयार करने वाले प्लांट भी शुरू किए हैं. वे तिरुपति से बाल खरीद रहे हैं. इस बाल से जो अमीनो एसिड तैयार होता. उन्होंने बताया कि इसका इस्तेमाल करने से इस बार अकेले मेरे खेत में ही 80 टन गन्ना की पैदावार हुई है.

हिमाचल में नसीब ने बीजेपी का साथ नहीं दिया

गुजरात में एतिहासिक जीत दर्ज कराने के सवाल पर नितिन गडकरी ने बताया कि उनकी बीजेपी सरकार गुड गवर्नेंस और डिवेलपमेंट ओरियेंटेंड पॉलिटिक्स के एजेंडे पर काम करती है. उन्होंने कहा कि गुजरात में हमने हर जगह पर बेहतरीन काम किया, इसलिए वहां लोगों ने काम देखकर हमें जनादेश दिया है.

वहीं हिमाचल में चुनाव हारने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री बोले कि हिमाचल प्रदेश में रूलिंग पार्टी और रनरअप पार्टी में वोटों के अंतर में बहुत ज्यादा फर्क नहीं रहता है लेकिन इस बार हिमाचल में नसीब ने बीजेपी का साथ नहीं दिया. अगर एक-दो फीसदी वोट बीजेपी को ज्यादा मिलते तो हमारी सरकार बनती.

Advertisement

वहीं टेस्ला के भारत में बिजनेस करने के सवाल पर नितिन गडकरी ने कहा- एलन मस्क अगर देश में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है लेकिन चीन में अगर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बनाकर भारत में मार्केटिंग के लिए उन्हें कन्सेशन नहीं मिलेगा. वह भारत में जहां चाहें मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाना चाहें तो उन्हें इसका फायदा मिलेगा.

 

Advertisement
Advertisement