scorecardresearch
 

'न कानून का सम्मान और ना ही लोगों में इसका डर', रोड एक्सीडेंट में मौतों पर बोले नितिन गडकरी

सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाने वालों की संख्या पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में कहा कि लोगों के कानून का पालन नहीं करने की वजह से दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए चार प्रमुख क्षेत्रों पर जोर दिया है, जिसपर सरकार का खर्च करने का प्लान है.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Photo: PTI)
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Photo: PTI)

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में सड़क हादसों में हो रही मौतों पर गहरी चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि सरकार की लगातार कोशिशों के बावजूद दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, क्योंकि लोगों के मन में न तो कानून का सम्मान है और न ही इसका डर है.

Advertisement

प्रश्नकाल के दौरान बोलते हुए गडकरी ने कहा कि वे खुद भी एक सड़क दुर्घटना के शिकार रह चुके हैं और इस मुद्दे को लेकर काफी संवेदनशील रहते हैं. मंत्री ने दुर्घटनाओं को कम करने के लिए चार प्रमुख कारणों पर जोर दिया: सड़क इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, कानून का पालन और लोगों की शिक्षा.

यह भी पढ़ें: 'राजनीति अतृप्त आत्माओं का महासागर', महाराष्ट्र में सियासी हलचल के बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बयान

सिर्फ हेल्मेट न पहनने से 30 हजार मौतें

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "समाज की सबसे बड़ी समस्या यह है कि न ही कानून का सम्मान है, और न ही उसका डर. लोग लाल सिग्नल पर रुकते नहीं, हेल्मेट नहीं पहनते." उन्होंने कहा, "सिर्फ हेल्मेट न पहनने की वजह से 30,000 मौतें होती हैं."

नितिन गडकरी ने संसद को बताया कि वह खुद भी एक सड़क दुर्घटना का शिकार हुए हैं और सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली 1.68 लाख मौतों से दुखी हैं. उन्होंने स्वीकार किया कि नियमों का सख्ती से पालन नहीं होने से दुर्घटनाएं नहीं रुक रही हैं और इस दिशा में जनता, मीडिया, और समाज के सहयोग की जरूरत है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: लातूर में नितिन गडकरी के हेलीकॉप्टर की EC अधिकारियों ने की जांच, BJP प्रत्याशी के समर्थन में सभा करने पहुंचे थे केंद्रीय मंत्री  

सुधार के लिए 40 हजार करोड़ खर्च करने का प्लान

केंद्रीय मंत्री ने स्पीकर से इस मुद्दे पर खास चर्चा की मांग की और कहा कि सरकार हालात सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है. नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार ने दुर्घटना स्थलों पर सुधार के लिए 40,000 करोड़ रुपये खर्च करने का फैसला किया है.

गडकरी ने यह भी बताया कि बुधवार को उनके सामने एक कार ने ट्रैफिक सिग्नल को तोड़ा. यह घटना कानून के प्रति लोगों की अनदेखी का एक और उदाहरण है. उन्होंने कहा कि सरकार ब्लैकस्पॉट्स की पहचान कर रही है और इनको ठीक करने के लिए ठोस कदम उठा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement