केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को कहा कि समाज में बदलाव लाना सिर्फ सरकार का ही नहीं, बल्कि मीडिया और अखबारों की भी जिम्मेदारी है. उन्होंने मीडिया से अपील की कि अगर सरकार में कोई गड़बड़ी दिखे, तो उसे खुलकर उजागर करें, साथ ही अच्छे कामों की भी सराहना करें.
नागपुर में एक कार्यक्रम में बोलते हुए, बीजेपी के वरिष्ठ नेता गडकरी ने कहा कि अगर उनकी मंत्रालय में भी कोई गड़बड़ी हो, तो मीडिया को उसे भी बेधड़क उजागर करना चाहिए.
गलत को उजागर करें, सही को सराहें
गडकरी ने कहा, 'पहचान और सम्मान किसी की शख्सियत से नहीं, बल्कि उसके चरित्र और गुणों से होता है. कई बार अच्छा काम होने के बावजूद लोग पूछते भी नहीं. मीडिया में कई बार अच्छी खबरें जगह नहीं बना पातीं, जबकि गलत चीजों को बड़ी कवरेज मिल जाती है.' उन्होंने आगे कहा कि समाज में अच्छे कामों को भी लोगों के सामने लाना जरूरी है, ताकि सकारात्मक बदलाव हो.
गलत करने वालों पर कार्रवाई जारी
गडकरी ने बताया कि उनके मंत्रालय में अगर कोई ठेकेदार या टोल ऑपरेटर गड़बड़ी करता है, तो उसे ब्लैकलिस्ट किया जाता है या जेल भेजा जाता है.
मेरी भी गलती हो तो खुलकर हमला करें
मीडिया को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा, 'अगर सरकार में कुछ गलत होता है, तो बिना झिझक सरकार की आलोचना करें. मेरी ही मंत्रालय में कोई गड़बड़ी हो, तो भी उसे खुलकर उजागर करें. अगर मेरे विभाग की गलती होगी तो 'धुलाई' अच्छी तरह करें.' उन्होंने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी जनता के प्रति है, और वही उनकी सबसे बड़ी निष्ठा है.