scorecardresearch
 

दाऊद गैंग से कनेक्शन, 100 करोड़ की फिरौती...जानिए कौन है गडकरी को धमकी देने वाला जयेश

जयेश पुजारी ने जेल से मोबाइल फोन से नितिन गडकरी के दफ्तर में कॉल कर धमकी दी थी. उसने दावा किया था कि वह दाऊद इब्राहिम गैंग का सदस्य है. जयेश पुजारी को हत्या के मामले में एक कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई है. वह एक खूंखार गुंडा है, वह 2016 में जेल से भाग गया था. बाद में उसे कर्नाटक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement
X
गडकरी को जेल में बंद गैंगस्टर जयेश ने दी धमकी
गडकरी को जेल में बंद गैंगस्टर जयेश ने दी धमकी

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के दफ्तर में आए धमकी भरे कॉल के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, कर्नाटक के बेलगावी जेल में बंद अपराधी और गैंगेस्टर जयेश कांता ने नितिन गडकरी के दफ्तर में धमकी भरा कॉल किया था और 100 करोड़ रुपए मांगे थे. इतना ही नहीं पुलिस का दावा है कि जयेश को हाल ही में कोर्ट ने मर्डर का दोषी पाते हुए मौत की सजा सुनाई है. 

Advertisement

जयेश पुजारी ने दावा किया था कि वह दाऊद इब्राहिम गैंग का सदस्य है. उसने जेल से मोबाइल फोन के जरिए कॉल कर धमकी दी थी. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आरोपी ने किस मकसद से कॉल की, इसकी जांच की जा रही है. कर्नाटक पुलिस इस मामले में मदद कर रही है. इससे पहले नागपुर पुलिस की टीम बेलगावी पहुंची थी. टीम जयेश पुजारी से पूछताछ की इजाजत मांग सकती है.  बताया जा रहा है कि नागपुर स्थित गडकरी के दफ्तर में शनिवार को 11.25 से 12.30 बजे तक 3 कॉल की गई. इसके बाद गडकरी के घर और दफ्तर की सुरक्षा बढ़ी दी गई. 
 
पहले भी अधिकारियों को कर चुका धमकी भरी कॉल
जयेश पुजारी को हत्या के मामले में एक कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई है. वह एक खूंखार गुंडा है, वह 2016 में जेल से भाग गया था. बाद में उसे कर्नाटक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. वह इससे पहले कुछ सीनियर अफसरों को भी धमकी भरी कॉल कर चुका है. जयेश पुजारी ने गडकरी के ऑफिस में फोन करके कहा था कि वह डी गैंग का सदस्य है और उसने 100 करोड़ रुपए की मांग की थी. उसने धमकी दी थी कि अगर उसकी मांग पूरी न हुई, तो वह गडकरी को बम से नुकसान पहुंचाएगा.   

Advertisement

इसके बाद नागपुर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि कॉल बेलगाम से की गई है. इसके बाद कर्नाटक पुलिस की मदद से पता चला कि कॉल जेल से की गई है. जेल प्रशासन जांच में जुट गया है कि कैदी के पास मोबाइल कैसे पहुंचा. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जब तक आरोपी का मकसद पता नहीं चलता, जांच जारी रहेगी. 

 

 

Advertisement
Advertisement