लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद दिल्ली में नई सरकार के गठन को लेकर हलचल तेज हो गई है और सभी राजनीतिक पार्टियों ने इसके लिए कोशिशें शुरू कर दी हैं. एक तरफ बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने इसके लिए सभी सहयोगी दलों की बैठक बुलाई है तो दूसरी तरफ इंडिया ब्लॉक भी सरकार बनाने की जुगत में लगा हुआ है जिसके लिए आज शाम कांग्रेस के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक के नेताओं की अहम बैठक होगी. इसी को लेकर एक दिलचस्प घटना सामने आई है.
Watch: Bihar Chief Minister Nitish Kumar and RJD leader Tejashwi Yadav departed for Delhi on the same flight. pic.twitter.com/RHIPJFkMGd
— IANS (@ians_india) June 5, 2024
नीतीश-तेजस्वी एक ही विमान से पहुंचे दिल्ली
बिहार में 12 सीटों पर जीत दर्ज कर एनडीए में किंग मेकर बने नीतीश कुमार जब पटना से दिल्ली आने के लिए निकले तो उसी फ्लाइट में पीछे की सीट पर तेजस्वी यादव सफर करते मिले. तेजस्वी यादव भी इंडिया ब्लॉक की बैठक में शामिल होने के लिए आज ही दिल्ली पहुंच रहे हैं और दोनों नेता इसके लिए पटना से एक ही फ्लाइट में सफर करते हुए नजर आए.
अब नीतीश-तेजस्वी के एक ही फ्लाइट में आगे-पीछे की सीट पर दो घंटे की यात्रा को लेकर लोग सोशल मीडिया पर सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर उनके बीच क्या बातचीत होगी. बता दें कि 4 जून को चुनाव नतीजे आने के बाद दावा किया गया था कि इंडिया ब्लॉक की तरफ से नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू से संपर्क साधा गया है. हालांकि नीतीश की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने कल ही साफ कर दिया था कि उनकी पार्टी एनडीए का हिस्सा है और आगे भी एनडीए में ही रहेगी.
बहुमत से पिछड़ गई बीजेपी
अब अगर चुनाव नतीजों की बात करें तो इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी अपने बलबूते बहुमत से दूर रह गई और पार्टी को सिर्फ 240 सीटें मिली हैं. हालांकि एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा जरूर पार कर लिया है और उसे 292 सीटे मिली हैं जो बहुमत से 20 ज्यादा है.
अब अगर बिहार में बीजेपी और जेडीयू के प्रदर्शन की बात करें तो नीतीश कुमार की पार्टी को 12 सीटों पर जीत मिली है जबकि 17 सीटों पर चुनाव लड़ी बीजेपी को 12 सीटों से ही संतोष करना पड़ना. हालांकि एनडीए ने बिहार में 30 सीटों पर जीत दर्ज की है. ऐसे में सरकार बनाने और उसे सुचारू रूप से चलाने के लिए दोनों ही गठबंधन को नीतीश और चंद्रबाबू नायडू के समर्थन की जरूरत होगी.