बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत बिगड़ गई है. इस वजह से उन्होंने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. उन्हें बिहार इन्वेस्टमेंट कॉन्क्लेव के समापन कार्यक्रम मे जाना था.
नीतीश कुमार की तबीयत खराब है. उन्हें सर्दी, खांसी और बुखार है. इस वजह से उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार को आज बिहार इन्वेस्टमेंट कॉन्क्लेव के समापन कार्यक्रम में जाना था. इसके साथ ही उन्हें एक अन्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजगीर भी जाना था.