scorecardresearch
 

आतंकी फंडिंग रोकने के लिए बुलाई गई कॉन्फ्रेंस में भारत की चिंताएं क्या हैं? : आज का दिन, 18 नवंबर

टेरर फंडिंग पर चीन पाकिस्तान का साथ भारत के लिए कितनी बड़ी चुनौती है, कैसे अब कॉलकरने पर ऑटोमेटिक नजर आएगा कॉलर का नाम और भारत न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज पर बातचीत, सुनिए 'आज का दिन' में.

Advertisement
X
आतंकी फंडिंग रोकने के लिए बुलाई गई कॉन्फ्रेंस में भारत की चिंताएं क्या हैं?
आतंकी फंडिंग रोकने के लिए बुलाई गई कॉन्फ्रेंस में भारत की चिंताएं क्या हैं?

साल 2018 में फ्रांस की सरकार ने एक एक ऑर्गनाइजेशन की स्थापना का प्रपोजल रखा था. लक्ष्य था दुनिया भर में टेरर फंडिंग को रोकना. नाम रखा गया नो मनी फॉर टेरर यानी NMFT. करीब 75 देश और वैश्विक संस्थाएं इसमें शामिल हुए. तबसे हर साल इसकी कॉन्फ्रेंस आयोजित होती है. सबसे पहले 2018 में पेरिस में हुई थी उसके बाद मेलबर्न में. आतंकवाद से जुड़े कंसरन्स और इसपे लग रहे पैसों को रोकने के लिए इस संगठन से जुड़े सारे देश हल ढूंढते हैं. बीच में कोविड ने इसकी कॉन्फ्रेंस को भी प्रभावित किया था, लेकिन आज ये भारत में आयोजित किया जा रहा है. दो दिन नई दिल्ली में ये कॉन्फ्रेंस आयोजित होगी. आखिरी बार जब ये ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुआ था तब उसमें भारत ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर चीन की फंडिंग की ओर इशारा किया था. इसमें शामिल देशों पर बैन की भी बात चली थी लेकिन कॉन्फ्रेंस के बाद ही वो मामला ठंडे बस्ते में चला गया था, अब जब भारत इस कॉन्फ्रेंस को होस्ट कर रहा है तब उसके पास फिर से टेररिज्म फंडिंग की अपनी समस्याओं को उठाने का मौका होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन कर सकते हैं. गृह मंत्री अमित शाह इसमें भारत की ओर से मौजूद रहेंगे. क्या होगा इस बार का एजेंडा और उसमें भारत की चिंताऐं क्या होंगी? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें

Advertisement

-----------------

अब तक फोन के ऐसे नम्बर्स जो सेव नहीं किये गए हैं उनको आइडेंटिफाई करने के लिए अलग से कोई ऐप डाउनलोड करना पड़ता था. लेकिन टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी आफ इंडिया एक नया फीचर ले आने जा रही है जिसके तहत अब फोन में इनबिल्ट ऐसा सिस्टम होगा जो अननोन नम्बर्स की आइडेंटिटी बता देगा. हालांकि ये कब आएगा ऐसी जानकारी नहीं. लेकिन ये डिस्कशन बातचीत की टेबल पर ज़रूर है. जाहिर है कॉल करने वाले की पहचान उसके केवाईसी डिटेल्स से की जाएगी. अब तक जितने भी ऐप हैं इस काम के लिए उनके लूप होल्स क्या हैं और इनबिल्ट ही ऐसा फीचर लाना क्यों जरूरी था? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें

-------------------------------

आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी 20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. कुछ ही दिन टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल्स में हार कर बाहर हो जाने वाला भारत इस सीरीज को उस जख्म पर मरहम की तरह देखेगा.  न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में ये पहला मुकाबला है. टीम इंडिया ने अपने सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को आराम दिया है.. रोहित की जगह हार्दिक पंड्या को टीम को कप्तान बनाया गया है.साथ ही टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. जिसमें ईशान किशन, शुभमन गिल,श्रेयष अय्यर, संजू सेमसन के अलावा कई और खिलाड़ी शामिल है..ऐसे में आज के मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी साथ ही क्या चिंताऐं हैं जिनसे टीम को पार पाना होगा. 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement