scorecardresearch
 

No Mask No Fuel: भुवनेश्वर में अब बिना मास्क नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

Petrol-Diesel News: भुवनेश्वर में कोरोना मामलों में तेजी से उछाल आया है. जिसे देखते हुए पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने राजधानी के तमाम पेट्रोल पंप पर मास्क नहीं तो ईंधन नहीं (No Mask No Fuel) का अभियान दोबारा शुरू कर दिया है.

Advertisement
X
No Mask No Fuel
No Mask No Fuel
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भुवनेश्वर में कोरोना के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरुक
  • भुवनेश्वर में मास्क पहनकर पेट्रोल पंप पहुंचते हैं 70% लोग
  • भुवनेश्वर में चला नो मास्क नो फ्यूल अभियान

Bhuvneshwar Petrol-Diesel News: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में भुवनेश्वर नगर निगम के आदेश के बाद उत्कल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने राजधानी के तमात पेट्रोल पंप पर मास्क नहीं तो ईंधन नहीं (No Mask No Fuel) का अभियान दोबारा शुरू किया है. इस बात की जानकारी उत्कल पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के महासचिव संजय लाठ ने दी है.

Advertisement

पेट्रोल पंप पर लगाए गए बैनर

आजतक से खास बातचीत में संजय लाठ ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर भुवनेश्वर के सभी पेट्रोल पंप पर मास्क नहीं तो ईंधन नहीं का अभियान दोबारा से चलाया जा रहा है. इस अभियान के मद्देनजर सभी पेट्रोल पंप पर बैनर एवं पोस्टर के माध्यम से मास्क नहीं तो ईंधन नहीं अंकित किया गया है. साथ ही भुवनेश्वर नगर निगम के आदेश के बाद पेट्रोल पंप पर ईंधन के लिए आने वाले सभी लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है. पेट्रोल पंप के सभी कर्मचारी कोविड के नियमों का सख्ती से पालन कर रहे हैं.

No Mask No Fuel का पहला अभियान भुवनेश्वर से शुरू हुआ था

संजय लाठ ने विस्तार से कहा कि इन दिनों करीब 75-80 फीसदी लोग पेट्रोल पंप पर मास्क पहन कर पेट्रोल या डीजल भरवाने आते हैं. वहीं, जिनके पास मास्क नहीं होता है, उन्हें हम फ्री मास्क देते हैं. साथ ही साथ कोरोना के खिलाफ राज्य सरकार और नगर निगम द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के लिए अनुरोध करते हैं. लाठ ने कहा कि सन 2020 में सबसे पहले पेट्रोल पंप पर मास्क नहीं तो ईंधन नहीं का अभियान भुवनेश्वर से शुरू किया गया था. जिसके बाद देश भर में मास्क नहीं तो ईंधन नहीं का अभियान तेजी से चलाया गया. इस कार्य की सराहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की थी.

Advertisement

Petrol Pump in Bhuvneshwar

भुवनेश्वर नगर निगम ने राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद पेट्रोल पंप के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई थीं. जिसमें नगर निगम ने स्पष्ठ रूप से कहा कि पेट्रोल पंप पर आने वाले बिना मास्क के लोगों को किसी भी प्रकार से इंधन दिया जाना चाहिए. जिसके बाद उत्कल पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने भुवनेश्वर में मास्क नहीं तो इंधन नहीं का अभियान शुरू किया है.

बता दें कि, पिछले 24 घंटे में ओडिशा में 945 लोगों ने COVID-19 टेस्ट कराया था जिसमें पॉजिटिविटी रेट  5.27% रहा. 

 

 

Advertisement
Advertisement